LOCKDOWN : जीवन बचाने वाली एंबुलेंस में ‘मौत का खेल’, DM ने लिया एक्शन
Advertisement

LOCKDOWN : जीवन बचाने वाली एंबुलेंस में ‘मौत का खेल’, DM ने लिया एक्शन

मध्य प्रदेश के मंदसौर में लॉक डाउन के बीच प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है.

फाइल फोटो

मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में लॉक डाउन के बीच प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. एंबुलेंस के जरिए सवारियों को ले जाने की शिकायत मिलने के बाद डीएम ने आदेश जारी कर जिले की सभी निजी एंबुलेंस को जब्त कर लिया है.

डीएम मनोज पुष्प ने बताया कि लगातार एंबुलेंस के जरिए लोगों को ले जाने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि सभी एंबुलेंस अब रोना कंट्रोल रूम पर खड़ी रहेंगी. जहां से इन्हें प्रशासकीय आदेश के बाद ही किसी के लिए उपलब्ध कराया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें: COVID-19 का केंद्र बने इंदौर पर CM शिवराज का विशेष ध्यान, किराएदारों, श्रमिकों को दी राहत

जिलाधिकारी के मुताबिक, प्रभावित जिलों से आने वाले सभी लोगों को 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. क्वॉरेंटाइन अवधि के दौरान कोई लक्षण पाए जाने पर उन्हें सेंटर पर 14 दिन की आइसोलेशन में रखा जाएगा.

WATCH LIVE TV:

Trending news