बंदूक की नोक पर नहीं विकास से बनते हैं डॉक्टर, इंजीनियर : रमन सिंह
Advertisement

बंदूक की नोक पर नहीं विकास से बनते हैं डॉक्टर, इंजीनियर : रमन सिंह

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि बंदूक की नोक पर कभी किसी को नौकरी योग्य नहीं बनाया जा सकता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के कारण यहां के बच्चे डॉक्टर और इंजीनियर और सरकारी अधिकारी बन रहे हैं. (फाइल फोटो)

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने रविवार को कहा कि बंदूक की नोक पर कभी किसी को सफलता नहीं मिलती और न ही नौकरी योग्य बनाया जा सकता है. जिले में हो रहे चौतरफा विकास के कारण यहां के बच्चे डॉक्टर और इंजीनियर और सरकारी अधिकारी बन रहे हैं. रमन सिंह हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि के पहले दिन नारायणपुर के ग्राम पंचायत धौड़ाई में समाधान शिविर में पहुंचे. सिंह ने शिविर में आमजन से मुलाकात की. उन्होंने अपनी यादों को ताजा करते हुए कहा कि वे वर्ष 2005 में धौड़ाई में आए थे. तब यहां भय और आतंक का वातावरण था, लेकिन अब यहां शांति और सुख-समृद्धि आई है. यह आप सब के सहयोग और जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों और पुलिस बल की कड़ी मेहनत का परिणाम है.

  1. बंदूक की नोक पर कभी किसी को सफलता नहीं मिलती- रमन सिंह

    नारायणपुर के ग्राम पंचायत धौड़ाई में समाधान शिविर में आमजन से मुलाकात

    कलेक्टर सहित जिले के अधिकारियों के काम की तारीफ 

ये भी पढ़ें : सिद्धू ने मांगी मनमोहन सिंह से माफी, कहा - आपको पहचानने में 10 साल लग गए

उन्होंने कलेक्टर सहित जिले के अधिकारियों के काम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अब नारायणपुर से यहां आने में अधिक समय न लग कर आधा घंटा से भी कम समय लगता है. आने वाले दिनों में अब मैं हेलीकॉप्टर से नहीं बल्कि नारायणपुर से ओरछा तक कार से भी सफर कर सकता हूं. मुख्यमंत्री ने लोक सुराज अभियान में दिए गए आवेदनों के संबंध में जनता से जानकारी ली. जनता के बीच से ही बिसराम ने कहा कि दो भाईयों के बीच उनकी जमीन के बंटवारे के बारे में आवेदन दिया है, लेकिन उसकी जमीन का बंटवारा नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री ने दोनों भाईयों का नाम और बंटवारे की सहमति के बारे में जानकारी ली.

ये भी पढ़ें : कांग्रेस महाअधिवेशन: राहुल गांधी ने कौरवों से की बीजेपी और RSS की तुलना, कहा- भाजपा को सत्ता का नशा

इनपुट आईएएनएस से

Trending news