मालिक से हुई अनबन, ठिकाने लगा दिए ट्रक
Advertisement

मालिक से हुई अनबन, ठिकाने लगा दिए ट्रक

राजनांदगांव में 4 दिसंबर को चोरी हुए ट्रकों की गुत्थी को सुलझा लिया गया है, बताया जा रहा है कि नाराज़ ड्राइवरों ने ही ट्रकों को ठिकाने लगा दिया था, पढ़िए पूरी ख़बर। 

मालिक से हुई अनबन, ठिकाने लगा दिए ट्रक

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव पुलिस ने 4 दिसंबर को चोरी हुए ट्रकों के मामले का ख़ुलासा कर दिया है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने ट्रक मालिक के बताये गये पते पर जाकर ड्राइवरों की तलाश की तो एक ट्रक ड्राइवर गोपाल पुलिस की पकड़ में आ गया।

पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने दोनों ट्रकों के महाराष्ट्र की सीमा पर कल्लू बंजारी और घोटिया गांव में खड़ा करने की जानकारी दी।

जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों ट्रकों को अपने कब्ज़े में ले लिया। 

क्या था मामला?

दरअसल विवेकानंद नगर के रहने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी विनोद जैन ने अपने 2 ट्रकों के चोरी होने की रिपोर्ट लालबाग थाने में दर्ज कराई थी।

आरोपी ट्रक ड्राइवर ने बताया कि शराब पीने के विवाद को लेकर ट्रक मालिक विनोद जैन के लोगों ने उनके साथ मारपीट की थी।

जिससे नाराज़ होकर दोनों ड्राइवरों ने ट्रकों को महाराष्ट्र की सीमा के पास जंगल में लावारिस हालत मे छोड़ दिया।

इसके बाद दोनों ड्राइवर अपने घर रीवा चले गए थे। पुलिस ने दोनों ट्रक ड्राइवरों के ख़िलाफ चोरी का मामला दर्जकर लिया है।

इसके साथ ही अब पुलिस दूसरे ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई है। 

Trending news