MP: ठंड के प्रकोप से आफत में पक्षियों की जान, दतिया में 35 चिड़ियों की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh617795

MP: ठंड के प्रकोप से आफत में पक्षियों की जान, दतिया में 35 चिड़ियों की मौत

बताया जा रहा है कि इन पक्षियों की मौत के पीछे कड़ाके की सर्दी ही कारण है. बता दें कि दतिया में तापमान करीब एक डिग्री के आसपास है.

MP: ठंड के प्रकोप से आफत में पक्षियों की जान, दतिया में 35 चिड़ियों की मौत

दतिया: मध्य प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली शीतलहर के साथ कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है. प्रदेश में धुंध के साथ कड़ाके की ठंड जारी है. ठंड के बढ़ते प्रकोप से सिर्फ इंसान ही नहीं पक्षियों और जानवरों की भी जान आफत में आ गई है. वहीं, प्रदेश के दतिया जिले में कड़ाके की ठंड से 35 पक्षियों की मौत की खबर भी सामने आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन में पुलिस आरक्षक सोवरन सिंह के शासकीय आवास में ठंड की वजह से 35 पक्षी मृत पाए गए हैं. 

बताया जा रहा है कि इन पक्षियों की मौत के पीछे कड़ाके की सर्दी ही कारण है. बता दें कि दतिया में तापमान करीब एक डिग्री के आसपास है. दतिया में आज का न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. बीते सोमवार से लेकर मंगलवार तक कोहरे की धुंध छाई हुई है. सोमवार को दतिया का तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस था.

Trending news