उज्जैन: कोरोना के चलते इस बार बिना श्रद्धालुओं के निकलेगी महाकाल की सवारी, मार्ग भी होगा छोटा
Advertisement

उज्जैन: कोरोना के चलते इस बार बिना श्रद्धालुओं के निकलेगी महाकाल की सवारी, मार्ग भी होगा छोटा

संभागायुक्त आयुक्त आनंद शर्मा, आईजी राकेश गुप्ता, कलेक्टर आशीष सिंह, एसपी मनोज कुमार सिंह, मंदिर समिति प्रशासक सुजान सिंह रावत सहित अन्य ने निरीक्षण कर सवारी निकालने को लेकर योजना बनाई.

महाकलेश्वर मंदिर, उज्जैन.

उज्जैन: भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय सावन मास 6 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. सावन महीने में उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी निकालने को लेकर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने सोमवार को महाकाल मंदिर व सवारी मार्ग का निरीक्षण किया.

संभागायुक्त आयुक्त आनंद शर्मा, आईजी राकेश गुप्ता, कलेक्टर आशीष सिंह, एसपी मनोज कुमार सिंह, मंदिर समिति प्रशासक सुजान सिंह रावत सहित अन्य ने निरीक्षण कर सवारी निकालने को लेकर योजना बनाई.

MP: सिरमौर से BJP विधायक दिव्यराज सिंह कोरोना पॉजिटिव, रीवा किला परिसर हुआ सील

अधिकारियों ने निर्णय लिया कि बाबा महाकाल की सवारी तो निकलेगी परंतु रूट कुछ परिवर्तित किया जाएगा. छोटे मार्ग पर इस बार बाबा का भ्रमण होगा. श्रद्धालु बाबा की सवारी के दर्शन कर सकें इसलिए सवारी का सीधा प्रसारण अलग अलग माध्यमों से किया जाएगा. लोग घर पर ही सवारी देख सकेंगे.

वहीं सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरा सीसीटीवी व बैरिकेडिंग के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. मध्य प्रदेश का उज्जैन भी कोरोना से काफी ज्यादा प्रभावित शहर है. इसलिए अधिकारियों ने कोई रिस्क नहीं लेते हुए महाकालेश्वर की सवारी में श्रद्धालुओं के आने पर रोक लगाना उचित समझा.

ये निर्णय लिया गया

1. सवारी तो निकलेगी पर मार्ग होगा छोटा.
2. परम्परा का निर्वाह किया जाएगा.
3. श्रद्धालु शामिल नहीं हो सकेंगे.
4. श्रद्धालुओं के लिए सवारी का लाइव प्रसारण किया जाएगा.
5. सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी.
6. सवारी का वैभव कम नहीं किया जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news