VIDEO: चेकिंग कर रहे ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर चढ़ाई कार, बोनट पर लटका रहा कॉन्स्टेबल
Advertisement

VIDEO: चेकिंग कर रहे ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर चढ़ाई कार, बोनट पर लटका रहा कॉन्स्टेबल

यातायात चेकिंग के दौरान कॉन्स्टेबल 2 किलोमीटर तक कार की बोनट पर लटकता नजर आ रहा है.

यातायात चेकिंग का वीडियो वायरल

राजधानी दिल्ली के नांगलोई में ट्रैफिक पुलिसकर्मी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें यातायात चेकिंग के दौरान कॉन्स्टेबल 2 किलोमीटर तक कार की बोनट पर लटकता नजर आ रहा है.

2 किमी तक कार की बोनट पर लटका रहा पुलिसकर्मी
जानकारी के मुताबिक, ये पूरी घटना बीते साल नवंबर की है. लेकिन ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कार के बोनट पर सुनील नाम का कॉन्स्टेबल 2 किलोमीटर तक लटकता दिख रहा है. पुलिसकर्मी ड्राइवर से गाड़ी रोकने के लिए कहता है. आखिर में ड्राइवर कार को रोकता है. जैसे ही पुलिसकर्मी उतरता है. चालक कार लेकर फरार हो जाता है.

आरोपी चालक के दोस्त ने बनाया वीडियो
दरअसल, पिछले साल नवंबर में नांगलोई सर्किल में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी. इसी दौरान रॉन्ग साइड से आ रही सफेद रंग की कार को पुलिसकर्मी ने रोक लिया और उससे गाड़ी के कागजात मांगे, इसी पर कार सवार और पुलिसकर्मी के बीच नोक झोंक हो गई और उसने कॉन्सटेबल पर कार चढ़ा दी. इस दौरान आरोपी चालक के बगल में बैठे दोस्त ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया है. अब वायरल हो रहे इस वीडियो पर पुलिस कार नंबर के आधार पर युवकों की पहचान कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

Trending news