MP: भोपाल में एक नामी गुटखा कंपनी की तीन फैक्ट्रियों पर छापेमारी, भारी मात्रा में स्टॉक बरामद
Advertisement

MP: भोपाल में एक नामी गुटखा कंपनी की तीन फैक्ट्रियों पर छापेमारी, भारी मात्रा में स्टॉक बरामद

ईडब्ल्यूओ के साथ ही इन फैक्ट्रियों पर सेंट्रल जीएसटी, स्टेट जीएसटी, खाद्य विभाग, श्रम विभाग और बिजली विभाग की टीमों ने भी छापेमारी की.

MP: भोपाल में एक नामी गुटखा कंपनी की तीन फैक्ट्रियों पर छापेमारी, भारी मात्रा में स्टॉक बरामद

विवेक पटैया/भोपाल: मध्य प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offences Wing) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नामी गुटखा कंपनी की तीन फैक्ट्रियों पर छापेमार की. भोपाल के गोविंदपुरा स्थित गुटखा फैक्ट्रियों पर यह छापेमारी की गई. 

ईडब्ल्यूओ के साथ ही इन फैक्ट्रियों पर सेंट्रल जीएसटी, स्टेट जीएसटी, खाद्य विभाग, श्रम विभाग और बिजली विभाग की टीमों ने भी छापेमारी की. मिली जानकारी के मुताबिक इन फैक्ट्रियों पर यह छापेमारी बाल श्रमिकों से काम करवाने और टैक्स चोरी के मामले में की गई है. 

सूत्रों के मुताबिक इस छापेमारी के दौरान इन फैक्ट्रियों से 100 करोड़ से ज्यादा का स्टॉक मिला है और गुटखे में भारी मात्रा में मिलावट भी पाई गई है. इस गुटखा कंपनी पर 4 से 5 सौ करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप है. 

पिछले करीब एक महीने से गुटखा कंपनी के इन तीनों फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही थी. सीएम की अनुमति मिलने के बाद प्रशासन की टीमों ने तीनों फैक्ट्रियों पर एक साथ छापेमार की कार्रवाई की.

Trending news