कोरोना पॉजिटिव शव को ठेले में रख श्मशान घाट ले गए कर्मचारी, अस्पताल से नहीं मिली ऐंबुलेंस
Advertisement

कोरोना पॉजिटिव शव को ठेले में रख श्मशान घाट ले गए कर्मचारी, अस्पताल से नहीं मिली ऐंबुलेंस

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के नरवर तहसील से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां कोरोना से हुई मौत के मामले में कर्मचारी शव को हाथ ठेले में रख श्मशान घाट ले गए.

फाइल फोटो

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के नरवर तहसील से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां कोरोना से हुई मौत के मामले में कर्मचारी शव को हाथ ठेले में रख श्मशान घाट ले गए. अस्पताल में एम्बुलेंस तक की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण कर्मचारियों को शव ठेले से ले जाना पड़ा. 

बताया जा रहा है कि उप स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना के पॉजिटिव मरीज को भर्ती किया गया था उसकी हालत बिगड़ जाने के  बाद मरीज की मौत हो गई. वहीं स्वास्थ्य  विभाग ने  कोई एंबुलेंस और ना ही कोई शव वाहन की व्यवस्था की, इसके चलते स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने ठेले और ट्रॉली में रखकर शव को श्मशान घाट पहुंचाया.

ये भी पढ़ें: शिवपुरी: जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला की मौत, परिजनों ने प्रबंधन पर लगाया आरोप

वहीं  ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर  डॉक्टर आर आर माथुर का कहना है कि हमारे यहां एम्बुलेंस नहीं है. इसीलिए हाथ ठेले पर रोड तक ले जाया गया था उसके बाद ट्रॉली में रखकर शव को शमशान घाट पहुंचाया गया.

WATCH LIVE TV: 

 

 

Trending news