25 नवंबर की रात तीन मंजिला मकान के दूसरे हिस्से में रहने वाले 50 वर्षीय गोविंद सोलंकी, पत्नी 45 वर्षीय शारदा व 21 वर्षीय बेटी दिव्या की दिलीप और उसके साथियों ने मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी थी.
Trending Photos
रतलाम: शहर के राजीव नगर में सात दिन पहले गुरुवार को हुए ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपी साइको किलर दिलीप देपल का खाचरोद रोड स्थित होमगार्ड कॉलोनी में पुलिस से आमने-सामने की मुठभेड़ में एनकाउंटर हो गया. इसके बाद दिलीप देवल की मौत हो गई है. एसपी गौरव तिवारी का कहना है कि पूरे मामले में 6 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
रतलाम के तिहरे हत्याकांड का खुलासा, लूट के लिए पहले दोस्ती की, फिर पूरे परिवार की हत्या
पुलिस को सूचना मिली थी
पुलिस को सूचना मिली थी कि दिलीप फोरलेन से लगे खाचरोद मार्ग के पास से कहीं जा रहा है. सूचना मिलने पर एसपी गौरव तिवारी के निर्देशन में पुलिस टीम ने गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की तो दिलीप ने पुलिस बल पर फायर कर दिए. पुलिस ने भी जवाब में फायर किए इसमें दिलीप को गोली लगी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस दौरान 6 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
यह पुलिसकर्मी हुए घायल
- उप निरीक्षक अयूब खान
- उप निरीक्षक अनुराग यादव
- आरक्षक हिम्मत सिंह गोड़
- आरक्षक विपुल भावसार
- आरक्षक बलराम
- प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा
सगाई में मिले गहने लेकर प्रेमी के साथ भाग गई बहन, छोटी बहन ने जहर खाकर दे दी जान
यह था मामला
25 नवंबर की रात तीन मंजिला मकान के दूसरे हिस्से में रहने वाले 50 वर्षीय गोविंद सोलंकी, पत्नी 45 वर्षीय शारदा व 21 वर्षीय बेटी दिव्या की दिलीप और उसके साथियों ने मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसका खुलासा पुलिस ने बुधवार को कर दिया था. बता दें कि वारदात को अंजाम देकर भागते हुए दिलीप व उसके साथी सीसीटीवी में कैद हो गए थे. इन फुटेज के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी दिलीप की पहचान की. जांच हुई तो दिलीप के किराए के मकान में आने-जाने वाले उसके 5 साथियों के नाम सामने आए. पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. मुख्य आरोपी दिलीप देवल इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद से ही फरार था.
WATCH LIVE TV