इंजीनियरिंग में रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 20,875 तक पहुंचा, 11 हजार से ज्यादा ने भरी च्वाइस
Advertisement

इंजीनियरिंग में रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 20,875 तक पहुंचा, 11 हजार से ज्यादा ने भरी च्वाइस

च्वाइस लॉक करने की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर है. पहले राउंड में सीट अलॉटमेंट 12 अक्टूबर को होगा. आज से डिप्लोमा इंजीनियरिंग में भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू 19 अक्टूबर तक होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

इंजीनियरिंग में रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 20,875 तक पहुंचा, 11 हजार से ज्यादा ने भरी च्वाइस

भोपाल: तकनीकी शिक्षा संचालनालय द्वारा बीई में एडमिशन के लिए रविवार शाम 6 बजे तक 20,875 छात्र-छात्राएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिए है. हालांकि रजिस्ट्रेशन रविवार की रात 11 बजे के बाद भी हुए हैं इसलिए संख्या में इजाफा होने की संभावना है. इसमें से 11,050 ने च्वाइस लॉक भी कर ली है.

एमवाय हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचे मरीज को डॉक्टर ने पीटा, पुलिसकर्मी से भी मारपीट

कोरोना के कारण देरी हुई
इस बार कोरोना महामारी के कारण एडमिशन प्रक्रिया देरी से शुरू हुई है. जिसके कारण इस बार भी पिछले साल जैसी ही स्थिति बन रही है. पिछले साल 22 हजार स्टूडेंट्स ने पहले राउंड में रजिस्ट्रेशन कराया था और 17 हजार ने च्वाइस लॉक की थी. 

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कब आएगी इंडिया में कोरोना की वैक्सीन, किसे लगेगा पहले टीका, क्या है सरकार का प्लान?

किस तारीख को क्या होगा
7 अक्टूबर तक छात्र-छात्राएं च्वाइस फिलिंग करेंगे
12 अक्टूबर को सीटों का आवंटन होगा
12 से 16 अपग्रेडेशन के बाद अलाटमेंट
16 अक्टूबर तक छात्र-छात्राएं एडमिशन ले पाएंगे
20 से 21 अक्टूबर तक त्रुटि सुधार होंगे
जिनके अलाटमेंट 19 को होंगे वो 23 अक्टूबर तक प्रवेश ले पाएंगे
सीएलसी के रजिस्ट्रेशन 5 नवंबर से 13 नवंबर तक होंगे
जिसके बाद छात्र 11 से 13 नवंबर तक प्रवेश ले पाएंगे

WATCH LIVE TV

Trending news