छत्तीसगढ़ में लगेंगी एथेनॉल की यूनिट, 508 करोड़ का MOU, 500 को रोजगार
Advertisement

छत्तीसगढ़ में लगेंगी एथेनॉल की यूनिट, 508 करोड़ का MOU, 500 को रोजगार

प्रदेश में लगने वाली इकाइयों की स्थापना विभिन्न जिलों में की जाएंगी. इनमें दो इकाइयां मुंगेली में लगाई जाएंगी, जबकि एक-एक इकाइयां जांजगीर-चांपा और महासमुंद में की जाएंगी. इसके लिए सरकार की तरफ से लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 

छत्तीसगढ़ में लगेंगी एथेनॉल की यूनिट, 508 करोड़ का MOU, 500 को रोजगार

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल की उपस्थिति में सोमवार को एथेनॉल निर्माण के लिए 508 करोड़ के चार प्रस्तावों पर एमओयू हुए. इन चारों इकाइयों में 117500 किलोलीटर एथेनॉल निर्माण का वार्षिक लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए हर वर्ष लगभग 3 लाख 50 हजार टन धान की जरूरत होगी. 

ऑनलाइन गेम में हार जाता था, इसलिए 9 साल की बच्ची को पत्थर से कुचल कर मारा था

इन जिलों में स्थापित होंगी इकाइयां
प्रदेश में लगने वाली इकाइयों की स्थापना विभिन्न जिलों में की जाएंगी. इनमें दो इकाइयां मुंगेली में लगाई जाएंगी, जबकि एक-एक इकाइयां जांजगीर-चांपा और महासमुंद में की जाएंगी. इसके लिए सरकार की तरफ से लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 

गैंगरेप के आरोप में पकड़ाए, थाने जाते वक्त पुलिस को दिया धक्का, हो गए फरार

इकाइयों के लगने से होगा ये फायदा
छत्तीसगढ़ में चारों इकाइयों के लगने से 583 लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही राज्य में धान उत्पादन करने वाले किसानों से ज्यादा मात्रा में धान की खरीदी की जाएगी. इससे राज्य के गरीब आदिवासी वर्ग सहित अन्य किसानों को फायदा होगा. 

Watch Live TV-

Trending news