भोपालः भोपाल की हबीबगंज पुलिस ने ठगी के मामले में प्रसिद्ध भोजपुरी गायक महेंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया है. महेंद्र तिवारी पर आरोप है कि उसने महिला एवं बाल विकास विभाग का संयुक्त निदेशक बनकर कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रमोशन और ट्रांसफर के नाम पर ठगा. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के एक साथी को भी उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे दिया ठगी को अंजाम
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी महेंद्र तिवारी फर्जी नाम-पते से सिम कार्ड लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को फोन करता और प्रमोशन और ट्रांसफर करवाने के नाम पर पैसे ऐंठता था. जिस आरोपी अंकित मिश्रा को पुलिस ने इलाहाबाद से गिरफ्तार किया है, उसने फर्जी सिम और आधार कार्ड बनवाने में महेंद्र तिवारी की मदद की थी. 


भास्कर की खबर के अनुसार, पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने एमपी में 7 लोगों को अपने झांसे में फंसाया है. इससे पहले आरोपी छतीसगढ़ में 50-60 लोगों को करीब एक करोड़ रुपए का चूना लगा चुका है. महिला एवं बाल विकास के पूर्व संयुक्त निदेशक ने हबीबगुंज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उनकी शिकायत के आधार पर ही पुलिस ने आरोपी को रीवा से पकड़ा है. महेंद्र तिवारी ठगी की गई रकम को भी अंकित मिश्रा के बैंक खाते में ही जमा कराता था. आरोपी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से पैसे लेकर उन्हें सुपरवाइजर के पद पर पदोन्नति के लिए जारी फर्जी कागजात भी देते थे. 


आरोपी पहले छत्तीसगढ़ में ऑपरेट करता था लेकिन वहां कई लोगों को अपना शिकार बनाने और वहां अपने खिलाफ 4 मामले दर्ज होने के बाद आरोपी महेंद्र तिवारी ने मध्य प्रदेश का रुख किया था. 


कौन है महेंद्र तिवारी
महेंद्र तिवारी भोजपुरी गायक है और सोशल मीडिया पर उसका अपना यूट्यूब चैनल भी है. वह अपने गाने सोशल मीडिया पर अपलोड करता है, जिनके व्यूज भी अच्छी संख्या में होते हैं. महेंद्र तिवारी के यूट्यूब चैनल के 15 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. साथ ही आरोपी कई स्टेज शो भी कर चुका है.