फोम फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान, कर्मचारी भी झुलसा
औधोगिक क्षेत्र बानमोर स्थित फोम फैक्ट्री में भीषड़ आग लगी है. आग लगने से करीब लाखों रुपए का नुकसान होना बताया गया है...
मुरैना: ग्वालियर और मुरैना की सीमा से सटे सबसे बड़े औधोगिक क्षेत्र बानमोर स्थित फोम फैक्ट्री में भीषड़ आग लग गई है. जिससे लाखों का नुकसान हुआ है. आग लगने की सूचना के बाद मुरैना, मालनपुर और ग्वालियर की दमकल मौके के लिए रवाना हो चुकी हैं.
कर्मचारी झुलसा, जिला अस्पताल में भर्ती
पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटा है. फैक्ट्री में आग लगने से कुछ कर्मचारी धुलसे हैं, जबकि एक कर्मचारी को घायल होने पर मुरैना जिला अस्पताल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: Alert: दोस्ती कर फ्लैट पर बुलाती, कुछ ही देर में नकली पुलिस रेड मारकर लूट लेती
यातायात भी हुआ प्रभावित
एनएच-3 के किनारे ये फैक्ट्री मौजूद है, इस वजह से यातायात भी खासा प्रभावित हुआ है. सिलेंडर फटने की तेज आवाजें आ रही हैं, जिसके कारण कोई भी फैक्ट्री के अधिक करीब जाने का साहस नहीं जुटा पा रहा है.
आगजनी की घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे की है, आग इतनी भीषण है कि उसका धुआं करीब 4 किलोमीटर दूर तक से देखा जा सकता है. आग लगने के कारण औद्योगिक क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है. इससे पहले भी इस फैक्ट्री में आगजनी की घटना हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: धनतेरस के दिन तबाह हुए दो परिवार, सड़क हादसे ने ली 6 लोगों की जान
दमकल की कमी बनी बड़ी समस्या
बता दें कि बानमोर औद्योगिक क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की कोई व्यवस्था नहीं हैं. नगर पालिका स्तर पर केवल एक ही फायर ब्रिगेड है, जिसका मेंटेनेंस कराने का मुद्दा कई बार उठ चुका है. दमकल के अभाव में अप्रीय घटना होने पर ग्वालियर या फिर मुरैना से तत्काल मदद बुलाना पड़ती है, जिसमें काफी समय लग जाता है.
WATCH LIVE TV