MP: आर्थिक तंगी से परेशान बुजुर्ग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh738697

MP: आर्थिक तंगी से परेशान बुजुर्ग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मृतक बुजुर्ग कन्हैया लाल सुदामा कॉलोनी का रहने वाला था. कन्हैया लाल को प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत मकान बनाने के लिए पैसा मिला था. जो लॉकडाउन में खर्च हो गया था. जिसके बाद पैसा ना होने के कारण वह परेशान था.

कन्हैया लाल पेशे से एक ड्राइवर था

विरेंद्र/सेंधवा: बड़वानी के सेंधवा से एक ऐसी खबर सामने आई है जहां आर्थिक तंगी से परेशान एक स्कूल वैन चालक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली. मृतक बुजुर्ग कन्हैया लाल सुदामा कॉलोनी का रहने वाला था. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है. 

जानकारी के मुताबिक कन्हैया लाल पेशे से ड्राइवर था, जो एक निजी स्कूल में गाड़ी चलाया करता था. कन्हैया लाल ने रविवार 30 अगस्त की रात को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

मृतक के परिजनों के अनुसार कन्हैया लाल को प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत मकान बनाने के लिए पैसा मिला था. जिन पैसों में उसने कुछ मकान बना भी लिया था. लॉकडाउन लगने के बाद उनके पास आमदनी को कोई जरिया नहीं रहा और मकान का पैसा खर्चा हो गया. परिजनों का कहना है कि उन्होंने स्कूल में भी पैसों के लिए आवेदन किया था लेकिन स्कूल बंद होने के कारण कोई मदद नहीं मिल पायी थी. 

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण के बीच सामने आई नगर निगम की बड़ी लापरवाही, जानें क्या है मामला

वहीं पुलिस का कहना है कि आर्थिक परेशानी के चलते बुजुर्ग ने ये कदम उठाया है. 

Trending news