भोपाल में पहली 80 रुपये के पार हुआ पेट्रोल, मई में भी बढ़ेगा आकंड़ा
Advertisement

भोपाल में पहली 80 रुपये के पार हुआ पेट्रोल, मई में भी बढ़ेगा आकंड़ा

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़त पर हैं जिसकी मार आम इंसान पर पड़ रही है. इसका सबसे ज्‍यादा असर मध्‍यप्रदेश के भोपाल में देखने को मिला जहां भोपाल में पहली बार पेट्रोल 80.09 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया. 

फाइल फोटो

भोपाल: देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़त पर हैं जिसकी मार आम इंसान पर पड़ रही है. इसका सबसे ज्‍यादा असर मध्‍यप्रदेश के भोपाल में देखने को मिला जहां भोपाल में पहली बार पेट्रोल 80.09 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 69.23 रुपये लीटर के पार हो गया. खबरों की मानें तो अभी पेट्रोल और डीजल के दामों में राहत मिलने की उम्‍मीद नहीं है. मई में पेट्रोल के दाम 90 रुपये तो डीजल 80 रुपये प्रति लीटर तक जाने की संभावना है. रविवार के मुकाबले पेट्रोल की कीमत में 0.14 पैसे की वृद्धि हुई है तो डीजल के भाव भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. 

  1. सोमवार को डीजल 69.08 से बढ़कर 69.23 स्र्पये हो गया. 
  2. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम बढ़ने से हो रहा तेल महंगा. 
  3. पिछले चार महीनों में पेट्रोल की कीमतों में 4 रुपये का इजाफा हुआ.

बता दें कि सोमवार को डीजल 69.08 से बढ़कर 69.23 रुपये हो गया. डीजल की कीमत में भी 0.15 पैसे का इजाफा हुआ है. पेट्रोल डीजल का दाम बढ़ने के पीछे पेट्रोलियम कंपनियां अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दामों में लगातार इजाफा होना बता रही हैं. मप्र पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि 16 जून 2017 से देशभर में हर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं.

खबरों की मानें तो 1 जनवरी 18 से 23 अप्रैल तक चार महीनों में पेट्रोल की कीमतों में करीब 4 रुपये का इजाफा बताया जा रहा है. बता दें कि पेट्रोल और डीजल में प्रदेश सरकार 4 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से सेस और 28 प्रतिशत वैट वसूलती है. राजधानी में एक दिन में करीब 9 लाख लीटर पेट्रोल तो 11 लाख लीटर डीजल की खपत होती है. भोपाल में करीब 4 लाख लोग प्रतिदिन फ्यूल का भरवाते है. 

10 महीने में घटे नहीं बढ़े हैं दाम
पिछले साल जून से रोजाना डीजल और पेट्रोल के दाम तय होते हैं. पिछले साल जून में पेट्रोल की कीमत 66.91 रुपए और डीजल की कीमत 55.94 रुपए थी. यानी जून 2017 से लेकर 2 अप्रैल 2018 तक पेट्रोल 06.82 रुपए और डीजल 08.75 रुपए महंगा हो चुका है. यानी कीमत घटी नहीं, सिर्फ बढ़ी है.

Trending news