दिव्यांग ने की इच्छामृत्यु की मांग
Advertisement

दिव्यांग ने की इच्छामृत्यु की मांग

सरकार भले ही दिव्यांगों के लाभ के लिए लाखों योजनाओं का दम भरे, लेकिन फिर भी उन योजनाओं का लाभ दिव्यांगों को मिल नहीं पाता है। झाबुआ में दिव्यांग प्रवीण पडियार प्रशासनिक उदासीनता से इतना निराश हुआ कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की।

दिव्यांग ने की इच्छामृत्यु की मांग

झाबुआ: सरकार भले ही दिव्यांगों के लाभ के लिए लाखों योजनाओं का दम भरे, लेकिन फिर भी उन योजनाओं का लाभ दिव्यांगों को मिल नहीं पाता है। झाबुआ में दिव्यांग प्रवीण पडियार प्रशासनिक उदासीनता से इतना निराश हुआ कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की।

दरअसल प्रवीण पिछले दो सालों से सरकारी योजनाओं के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, लेकिन सिर्फ आश्वासन के उसे कुछ नहीं मिलता।

प्रवीण के मुताबिक उसे सरकारी योजना के तहत पहले यात्री बस देने का भरोसा दिया गया।

फिर बस देने की बात को खारिज करते हुए भूमि आंवटित करने का आश्वासन दिया गया, लेकिन आज तक प्रवीण के हाथ खाली है, जिससे निराश प्रवीण ने इच्छामृत्यु की मांग की है और ऐसा ना होने पर दिवाली पर दिल्ली या भोपाल जाकर खुदकुशी करने की भी चेतावनी दी है। 

Trending news