शिवराज सरकार में कैसा है प्रदेश का हाल? MP कैसे बनेगा आत्मनिर्भर, जानने के लिए देखें 'गौरवशाली मध्य प्रदेश'
Advertisement

शिवराज सरकार में कैसा है प्रदेश का हाल? MP कैसे बनेगा आत्मनिर्भर, जानने के लिए देखें 'गौरवशाली मध्य प्रदेश'

कार्यक्रम के दौरान कैसे होगा मध्य प्रदेश आत्मनिर्भर? पर चर्चा की जाएगी. इस दौरान शिवराज सरकार के प्रतिनिधि आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के रोडमैप के बारे  में बताएंगे. वहीं, कार्यक्रम में शाम 7 बजे प्रदेश के शहीदों को भी सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम का शेड्यूल नीचे देखें...

सांकेतिक तस्वीर.

भोपाल: 'गौरवशाली मध्य प्रदेश' कार्यक्रम आज शाम 4 बजे से राजधानी भोपाल में आयोजित किया जाएगा. इस दौरान राज्य सरकार के प्रतिनिधि Zee Media के साथ तमाम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. जैसे शिवराज सरकार के प्रदेश का हाल क्या है? सरकार ने अब प्रदेश के लिए क्या किया? कोरोना की मार से अर्थव्यस्था कितनी बेहाल है? आदि विषयों पर सरकार के प्रतिनिधि अपने विचार रखेंगे, सवालों के जवाब देंगे. 

कार्यक्रम के दौरान कैसे होगा मध्य प्रदेश आत्मनिर्भर? पर चर्चा की जाएगी. इस दौरान शिवराज सरकार के प्रतिनिधि आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के रोडमैप के बारे  में बताएंगे. वहीं, कार्यक्रम में शाम 7 बजे प्रदेश के शहीदों को भी सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम का शेड्यूल नीचे देखें...

1- शाम 6 बजे कोऑपरेटिव मिनिस्टर अरविंद भदौरिया अपनी बात रखेंगे.
2- शाम 6:30  बजे फाइनेंस मिनिस्टर जगदीश देवड़ा का संबोधन होगा.
3- शाम 7 बजे यूनियन कल्चरल एंड टूरिज्म मिनिस्टर प्रहलाद पटेल का संबोधन होगा.

Zee Media की तरफ से भारतीय सेना में शहीद हुए MP के इन शहीद परिवार वालों को सम्मानित किया जाएगा-

शहीद का नाम   जिले का नाम  पद का नाम   कैसे हुए शहीद
शहीद मनीष विश्वकर्मा   राजगढ़  सिपाही  कश्मीर के उरी सेक्टर में बम धमाके में हुए शहीद
 मुकेश कुमार पटेल   देवास        हवलदार  -18 डिग्री सेल्सीयस
संदीप यादव देवास  सिपाही  अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद

 

Zee Media की तरफ से MP पुलिस के इन शहीदों के परिवार वालोंं को किया जाएगा सम्मानित

S.no. 

Martyr Name  

Location 

Bravery Story 

Date of Demise 

1 

प्रेल प्रकाश गौतम – उप पुलिस अधीक्षक  

भोपाल  

विधानसभा ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण होने से निधन 

18/07/20 

2  

सुरेश शेजवाल – एसडीओपी 

टीकमगढ़ 

ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत खराब हुई, इलाज के दौरान निधन 

30/5/20 

3 

देवेन्द्र चन्द्रवंशी - निरीक्षक 

इंदौर  

ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण होने से निधन 

19/04/20 

4 

यशवंत पाल - निरीक्षक 

उज्जैन 

ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण होने से निधन 

21/04/20 

5 

मायाराम खरारी – सउनि 

शाजापुर 

ड्युटी से वापस आते समय वाहन दुर्घटना के कारण निधन 

27/4/20 

6 

आबू समन खान – सउनि 

सिंगरौली 

ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण होने से निधन 

10/8/20 

7 

बाबूलाल भवेल – प्र. आर 267 

बड़वानी 

ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण होने से निधन 

12/07/20 

8 

दयाराम – प्र. आर 256 

सागर 

ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण होने से निधन

19/5/20 

जाफर खान – आर 1215 

सागर 

ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत खराब हुई, इलाज के दौरान निधन 

 

28/5/20 

10 

राजेद्र निर्मलकर – आर जिला बल 

छिंदवाड़ा 

ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित होने से निधन 

24/9/20 

किसानों के खातों में आज 400 करोड़ रुपए भेजेगी शिवराज सरकार, 20 लाख farmers को होगा फायदा 

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री से मांगी साइकिल, CM शिवराज ने दिया ऐसा जवाब, पूरे सदन में लगे ठहाके

WATCH LIVE TV

ये भी देखे

Trending news