कोरोना काल में रामबाण साबित हुई गिलोय को मिल सकता है राष्ट्रीय औषधि का दर्जा, सरकार कराएगी रिसर्च
Advertisement

कोरोना काल में रामबाण साबित हुई गिलोय को मिल सकता है राष्ट्रीय औषधि का दर्जा, सरकार कराएगी रिसर्च

गिलोय को राष्ट्रीय औषधि घोषित करने की मांग करते हुए के आरटीआई दाखिल की गई थी. जिसके जवाब में आयुष मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

कोरोना काल में रामबाण साबित हुई गिलोय को मिल सकता है राष्ट्रीय औषधि का दर्जा, सरकार कराएगी रिसर्च

नई दिल्लीः कोरोना महामारी के इस दौर में गिलोय का लोगों ने खूब इस्तेमाल किया. इतना ही नहीं लोगों को इसका फायदा भी खूब मिला. अब ऐसी चर्चा है कि गिलोय को राष्ट्रीय औषधि घोषित किया जा सकता है. केंद्र सरकार ने भी इसे गुणकारी और लाभदायक माना है. यही वजह है कि सरकार सभी राज्यों में इसका प्रचार प्रसार करने की रणनीति बना रही है. 

आरटीआई में सरकार ने दी यह जानकारी
दरअसल गिलोय को राष्ट्रीय औषधि घोषित करने की मांग करते हुए के आरटीआई दाखिल की गई थी. जिसके जवाब में आयुष मंत्रालय ने उक्त जानकारी दी है. बता दें कि यह आरटीआई दिल्ली के कादीपुर गांव के हरपाल सिंह राणा ने दाखिल की थी. हरपाल सिंह राणा इससे पहले भी जनसेवा से जुड़े कई मुद्दों पर आरटीआई दाखिल कर चुके हैं. 

क्या हैं गिलोय के फायदे
योग गुरु बाबा रामदेव का दावा है कि 100 से ज्यादा बीमारियों से गिलोय का काढ़ा बचाव किया जा सकता है. बाबा रामदेव के अनुसार, गिलोय के काढ़े के सेवन से सर्दी, जुकाम, कफ, एलर्जी, अस्थमा, प्लेटलेट्स की कमी, डायबिटीज, मोटापे और आर्थराइटिस जैसी बीमारियां दूर रहती हैं. गिलोय से इंसान की इम्यूनिटी भी बढ़ती है.   

  

Trending news