जिले के आदर्श स्कूल को प्रशासन ने बना दिया तबेला, हेडमास्टर का छलका दर्द
Advertisement

जिले के आदर्श स्कूल को प्रशासन ने बना दिया तबेला, हेडमास्टर का छलका दर्द

सरकारी स्कूल के हेडमास्टर आशाराम कुशवाहा ने बताया कि स्कूल परिसर को सुंदर बनाने और पर्यावरण का ख्याल रखने के लिए कई प्रकार के फूल-पत्ती और पेड़-पौधे लगाए गए थे. जिसे गायों ने नष्ट कर दिया. जिससे सभी शिक्षक और बच्चे बहुत दुःखी हैं और इससे उनका भी मनोबल टूट चुका है.

स्कूल परिसर बना गायों का बरेसा

आरबी परमार/टीकमगढ़: मध्य प्रदेश सरकार हर साल स्कूलों की दशा सुधारने के लिए जहां करोड़ों रुपए खर्च कर रही है. वहीं टीकमगढ़ जिले में एक हरे-भरे पौधों से सुसज्जित स्कूल को अधिकारियों ने तबेला बनाकर रख दिया है. जिले का सबसे आदर्श स्कूल माना जाने वाला मदनपुर प्राथमिक शाला में सैकड़ों की संख्या में लावारिस गायों को कैद कर के रखा गया है.

ये भी पढ़ें-CM शिवराज ने खोला राज- राजमाता विजयाराजे सिंधिया और उनके पोते ने इस वजह से गिराई कांग्रेस की सरकार

सरकारी स्कूल के हेडमास्टर आशाराम कुशवाहा ने बताया कि स्कूल परिसर को सुंदर बनाने और पर्यावरण का ख्याल रखने के लिए कई प्रकार के फूल-पत्ती और पेड़-पौधे लगाए गए थे. जिसे गायों ने नष्ट कर दिया. जिससे सभी शिक्षक और बच्चे बहुत दुःखी हैं और इससे उनका भी मनोबल टूट चुका है.

उनका कहना है, 'मुझे पता चला कि पपौरा गौशाला में आवारा गायों को रखने से मना कर दिया, तो लावारिस घूम रही गायों को रात दस बजे जिले के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मेरे स्कूल का ताला तोड़कर जबरन बंद कर दिया गया. यह गाएं स्कूल में करीब दो दिन तक बंद रहीं.'

ये भी पढ़ें-सरकारी टीचर पर दुष्कर्म का आरोपः भाई को लेने गई नाबालिग ने घर आकर सुनाई आपबीती

उन्होंने बताया कि सुन्दरता को लेकर उनके स्कूल को जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक सात हजार रूपये का पुरूस्कार भी मिल चुका है. इसकी सुंदरता को बनाए रखने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. स्कूल में पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के बावजूद उनके स्कूल के बच्चों और शिक्षकों ने गांवों के दूसरे हेंडपंप से बाल्टी से पानी लाकर पौधों की सिंचाई कर पौधों जिन्दा रखा है.

इस सब पर एसडीएम टीकमगढ़ का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्कूल का कोई ताला नहीं तोड़ा गया है. बल्कि गायों की सुरक्षा के लिए ग्रामीणों ने मवेशियों को स्कूल में रखकर उनकी जान बचाई है. गायों ने स्कूल में लगे पेड़-पौधों को जो नष्ट किया है, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा स्कूल में पुनः फुलवारी लगाने की व्यवस्था की जा रही है.

Watch LIVE TV-

Trending news