Lockdown: रायपुर से पंडित ने कराई वर्चुअल शादी, मुंबई में दूल्हा और बरेली में थी दुल्हन
Advertisement

Lockdown: रायपुर से पंडित ने कराई वर्चुअल शादी, मुंबई में दूल्हा और बरेली में थी दुल्हन

रायपुर के रहने वाले पंडित प्रियशरण त्रिपाठी ने बताया कि ठीक 5 बजे विवाह आयोजन विधि-विधान के साथ शुरू हुआ. मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुआ और अगले 2 घंटों में सभी रस्में पूरी करा दी गईं.

 

Lockdown: रायपुर से पंडित ने कराई वर्चुअल शादी, मुंबई में दूल्हा और बरेली में थी दुल्हन

रजनी ठाकुर/रायपुर: लॉकडाउन में अब लोग वर्चुअल वेडिंग कर रहे हैं यानी न किसी के फिजिकल कॉन्टैक्ट में आने का डर और ना ही प्रशासन की परमिशन की झंझट. ऐसी ही एक शादी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडित ने करवाई, इस वर्चुअल शादी में दूल्हा मुंबई से जुड़ा हुआ था तो वहीं दुल्हन उत्तर प्रदेश के बरेली से.

इस अनोखी वर्चुअल शादी में आम शादियों की तरह मंडप भी सजा और शहनाई, ढोल-नगाड़े भी बजे. एक वीडियो कॉलिंग एप के जरिए इस शादी में लगभग सैकड़ों रिश्तेदार वर्चुअली शामिल हुए. शादी की सारी रस्में रायपुर से पंडित जी ने करवाई, हल्दी-मेंहदी से लेकर सात फेरों तक की सभी रस्में ऑनलाइन कराई गई.

मूल रूप से रायपुर के सुषेण की शादी बरेली की कीर्ति नारंग के साथ दो साल पहले तय हुई थी. 19 अप्रैल को उत्तराखंड में डेस्टिनेशन वेडिंग होनी थी, जिसकी सारी तैयारियां हो चुकी थीं, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन घोषित कर दिया. जिसके बाद परिवार ने रायपुर के ही ज्योतिषाचार्य प्रिय शरण त्रिपाठी से ऑनलाइन शादी के संबंध में चर्चा की और 19 अप्रैल को लॉकडाउन मैरिज का आयोजन हुआ.

रायपुर के रहने वाले पंडित प्रियशरण त्रिपाठी ने बताया कि ठीक 5 बजे विवाह आयोजन विधि-विधान के साथ शुरू हुआ. मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुआ और अगले 2 घंटों में सभी रस्में पूरी करा दी गईं.

Trending news