ग्वालियर: प्रशासन नहीं ढहाएगा सरकारी जमीन पर बने भूमाफियाओं के भवन, करेगा ये काम
topStories1rajasthan614358

ग्वालियर: प्रशासन नहीं ढहाएगा सरकारी जमीन पर बने भूमाफियाओं के भवन, करेगा ये काम

पूरे मध्यप्रदेश के साथ साथ ग्वालियर में भी एंटी माफिया सेल का गठन किया गया था. जिसके तहत कार्रवाई जारी है.

ग्वालियर: प्रशासन नहीं ढहाएगा सरकारी जमीन पर बने भूमाफियाओं के भवन, करेगा ये काम

शैलेंद्र सिंह भदौरिया/ग्वालियर: मध्य प्रदेश में ग्वालियर जिला प्रशासन अब सरकारी जगह पर बने भवनों को नहीं ढहाएगा. ग्वालियर जिला प्रशासन अब इन इमारतों को अपने आधिपत्य में लेकर पुलिस एवं अन्य विभागों को दफ्तर खोलने के लिए देगी. इसके साथ ही ऐसे अधिकारियों की सूची भी तैयार की जा रही है, जिनकी तैनाती के समय इन सरकारी जमीनों पर कब्जा करके भूमाफिया ने बड़ी-बड़ी इमारतें तैयार कर ली हैं. ऐसे अधिकारियों के खिलाफ भी प्रशासन कार्रवाई करने के मूड में नजर आ रहा है. 

वहीं, इसके पीछे प्रशासन का तर्क है कि सरकारी जगह पर बनी इमारतों को ढहाने में पैसा खर्च किया जाता है. इसके अलावा जब सरकारी दफ्तर के लिए नई बिल्डिंग तैयार होती हैं, उसमें भी करोड़ों रुपए खर्च होता है. ऐसे में सरकारी जमीनों पर खड़ी इन इमारतों का सरकार द्वारा इस्तेमाल करने पर उनको दोहरा लाभ होगा. हालांकि, जो भवन बगैर अनुमति या अनुमति से अधिक क्षेत्र में बनाए गए हैं, उनको प्रशासन जरूर ढहाएगा. गौरतलब है कि पूरे मध्यप्रदेश के साथ साथ ग्वालियर में भी एंटी माफिया सेल का गठन किया गया था. जिसके तहत कार्रवाई जारी है. प्रशासन ने अब तक 76 माफियाओं को चिन्हित किया है.

Trending news