हाई अलर्ट के बीच BSF हेडक्वार्टर के पास पकड़ाया सेना की वर्दी में घूम रहा संदिग्ध, जांच में हुआ बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2755020

हाई अलर्ट के बीच BSF हेडक्वार्टर के पास पकड़ाया सेना की वर्दी में घूम रहा संदिग्ध, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

BSF Fake Jawan Caught in Gwalior: भारत-पाक तनाव के बीच जहां एमपी के कई शहरों में हाई अलर्ट है. वहीं, ग्वालियर में BSF हेडक्वार्टर के पास BSF की वर्दी में एक संदिग्ध युवक मिला है. पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो कई बड़े खुलासे हुए. 

हाई अलर्ट के बीच BSF हेडक्वार्टर के पास पकड़ाया सेना की वर्दी में घूम रहा संदिग्ध, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

Gwalior News: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच जिला प्रशासन एलर्ट होकर काम कर रहा है. ऐसे में संदिग्ध रूप से गतिविधियां करने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही हैं. इसी क्रम में बीएसएफ क्षेत्र टेकनपुर के पास मकोड़ा गांव में एक संदिग्ध युवक को बीएसएफ की वर्दी में बिलौआ पुलिस ने पकड़ा है. पकड़े गए युवक से जब पूछताछ की गई तो उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

जानिए पूरा मामला
पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की और आईडी कार्ड मांगा तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस जांच में बता चला कि युवक फर्जी तरीके से बीएसएफ की वर्दी पहनकर घूम रहा था. फिलहाल पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम राहुल जाटव निवासी खीरदपुर जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश का निवासी बताया. संदिग्ध युवक ने बताया कि उसका भाई बीएसएफ में है और उसने उसकी वर्दी पहन रखी है. युवक के पास से एक बैग भी मिला है, जिस पर राहुल सिंह HC यूनिट HTC लिखा है. बैग में दो जोड़ी कपड़े भी पुलिस को मिले हैं. फिलहाल युवक को हिरासत में लेकर BNS की धाराओं के तहत कार्रवाई कर उससे आगे की पूछताछ भी की जा रही है.

ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस ने उसे रोककर पहचान पत्र मांगा तो वह पूरी तरह घबरा गया और कोई वैध आईडी नहीं दिखा सका. हालांकि, बाद में जांच यह भी खुलासा हो गया कि उसका कोई भी भाई बीएसएफ में नहीं है. राहुल खुद बीएसएफ की भर्ती में फेल हो गया था. लेकिन वो घरवालों को बोला था कि उसका चयन हो गया है. घर वालों को दिखाने के लिए वर्दी पहना था. वह वर्दी में घर भी जाता था और लौटता भी उसी तरह था.

जांच के दौरान मिली वर्दी
जानकारी के मुताबिक, जांच में पुलिस को संदिग्ध युवक राहुल के पास से दो जोड़ी सिविल ड्रेस, एक बीएसएफ की वर्दी मिली है. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. अब सवाल यह है कि इसको यह वर्दी और बैग कहां से मिले. क्योंकि बीएसएफ और टेकनपुर जैसे हाई सिक्योरिटी जोन में बिना अधिकृत आईडी वर्दी मिलना संभव ही नहीं है. यह मामला इतना सामान्य नहीं लग रहा है. क्योंकि उसने पहले बोला कि उसका भाई बीएसफ में है, जो झूठ निकला. ऐसे में पुलिस की टीम द्वारा जांच की जा रही है कि कहीं वह किसी और मकसद से तो नहीं आया था.

ये भी पढ़ें- बाबा बागेश्वर ने कर्नल सोफिया कुरैशी के हौसले को सराहा, पाक को बताया बिगड़ैल औलाद...

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;