प्रदीप शर्मा/भिंडः मध्य प्रदेश के भिंड जिले में नशे में धुत कुछ बदमाशों को रंगदारी मांगना भारी पड़ गया. यहां रौन कस्बे में गुस्साई भीड़ ने बदमाशों की जमकर पिटाई कर दी. जानकारी सामने आई कि बदमाशों ने बीच-बाजार अपना वाहन खड़ा कर गाली देते हुए लोगों से रंगदारी मांगना शुरू कर दिया था. गाली-गलौज से गुस्साई भीड़ ने जमकर जूतों-चप्पलों से धुनाई कर दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीच सड़क खड़ा किया वाहन
मामला शुक्रवार शाम को सामने आया, यहां जिले के रौन कस्बे में कुछ लोग नशे की हालत में पहंचे. उन्होंने बीच बाजार वाहन खड़ा कर दिया. स्थानीय लोगों ने रास्ता रोकने से मना किया तो एक बदमाश रंगदारी दिखाने के लिए रास्ते पर ही गाली गलौज करने लगा. गाली-गलौज से तंग आ, गुस्साई भीड़ ने जमकर जूते-चप्पलों से उनकी पिटाई कर दी. 


यह भी पढ़ेंः- दर्दनाकः आर्थिक तंगी से परेशान पूरे परिवार ने की आत्महत्या की कोशिश, दो की मौत, दो की हालत गंभीर


पिटाई का Video Viral 
हंगामा चल ही रहा था कि इस दौरान बाजार में खड़ी एक लोडर गाड़ी के ड्राइवर को रंगदारों ने थप्पड़ जड़ दिया. हंगामा और बड़ा और भीड़ ने कार सवार बदमाशों को पकड़कर थप्पड़ और जूतों से सबक सिखाया. पिटाई की घटना का वीडियो इंटरनेट पर भी वायरल होने लगा है. 


ड्राइवर के साथियों ने दोबारा पीटा
मामला बाजार में ही खत्म नहीं हुआ, पीड़ित ड्राइवर ने रंगदारों की बात अपने साथियों को बताई. वह अपने साथियों को लेकर आया और एक बार फिर बदमाशों की जमकर धुनाई की. पिटाई की घटना का पूरा वीडियो ड्राइवर के साथियों ने अपने मोबाइल में शूट कर इंटरनेट पर पोस्ट कर दिया. हालांकि दोनों में से किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत नहीं की, इस कारण मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा. 


यह भी पढ़ेंः- अमानवीयता की हद पार! पत्नी के चरित्र पर था शक, पति ने सिल दिया प्राइवेट पार्ट


WATCH LIVE TV