Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2987824

ग्वालियर एयरपोर्ट पर हड़कंप! नीदरलैंड के यात्री के पास मिली प्रतिबंधित GPS डिवाइस, पुलिस मे शुरू की जांच

Gwalior News: ग्वालियर  एयरपोर्ट पर  एक्स-रे सुरक्षा जांच के दौरान नीदरलैंड के एक यात्री को प्रतिबंधित जीपीएस डिवाइस के साथ पकड़ा गया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

 

ग्वालियर एयरपोर्ट पर हड़कंप! नीदरलैंड के यात्री के पास मिली प्रतिबंधित  GPS डिवाइस, पुलिस मे शुरू की जांच

GPS Device Found Gwalior: मध्यप्रदेश के ग्वालियर एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान नीदरलैंड निवासी यात्री के पास से प्रतिबंधित GPS डिवाइस मिली. यात्री की पहचान स्लैगटेनहोसर्ट रेम्को के रूप में हुई, जो इंडिगो फ्लाइट से दिल्ली रवाना होने वाला था. एक्स-रे स्कैनिंग में संदिग्ध वस्तु मिलने पर CISF जवानों ने उसे रोक लिया. पूछताछ के बाद यात्री और डिवाइस को महाराजपुरा पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस अब भारत में उसके ठहराव, उद्देश्य और डिवाइस के इस्तेमाल की जांच कर रही है. 

यह भी पढ़ें: ग्वालियर में स्कूल बंद, 4 हजार जवान तैनात, 36 जगह नाकाबंदी… कड़े पहरे में पूरा शहर

 

Add Zee News as a Preferred Source

नीदरलैंड के यात्री के पास मिली प्रतिबंधित  GPS डिवाइस
 दरअसल ग्वालियर हवाई अड्डे पर एक्स-रे सुरक्षा जांच के दौरान नीदरलैंड के एक यात्री के पास से एक प्रतिबंधित जीपीएस डिवाइस मिलने के बाद हड़कंप मच गया. यात्री जिसकी पहचान स्लैगटेनहोसार्ट रेम्को के रूप में हुई है, इंडिगो की एक उड़ान से दिल्ली जाने वाला था. सुरक्षा जांच के दौरान प्रतिबंधित डिवाइस मिलने पर सीआईएसएफ कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विदेशी यात्री को हिरासत में ले लिया. यात्री और जब्त प्रतिबंधित जीपीएस डिवाइस को बाद में महाराजपुरा थाने को सौंप दिया गया. महाराजपुरा पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस मे शुरू की जांच
जानकारी के मुताबिक, सीआईएसएफ कर्मियों ने सतर्कता बरतते हुए यात्री को तुरंत रोक लिया और उसे डिवाइस समेत महाराजपुरा थाने के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि बरामद डिवाइस की तकनीकी जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसे भारत में किस मकसद से लाया गया था. (रिपोर्ट- करतार सिंह राजपूत)

 

मध्य प्रदेश हर खबर पढ़ने के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi. ग्वालियर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.

 

TAGS

Trending news