mp news-ग्वालियर में कांग्रेस की महिला नेता ने पार्टी के प्रदेश महासचिव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है, साथ ही चेतावनी दी है कि अगर उसकी शिकायत कार्रवाई नहीं हुई तो एसपी ऑफिस में आत्मदाह कर लेगी.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश में एक बार फिर डर्टी पॉलिटिक्स का मामला सामने आया है, जहां एक महिला कांग्रेस नेता ने पार्टी के प्रदेश महासिचव पर गंभीर आरोप लगाए. ग्वालियर की कांग्रेस नेत्री ने आरोप लगाते हुए SSP से शिकायत करते हुए चेतावनी दी है कि अगर एक हफ्ते में उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई तो वो एसपी ऑफिस में आत्मदाह कर लेगी.
महिला नेत्री के आरोपों पर प्रदेश महासचिव ने जवाब देते हुए आरोपों को झूठा बताया है.
एक रात बिताने को कहा
मध्यप्रदेश कांग्रेस के महासचिव सुनील शर्मा पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की महिला जिला अध्यक्ष ने गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने पार्षद के टिकट के लिए 10 लाख रुपए मांगे गए, साथ ही एक रात बिताने की शर्त रखी थी.
4 सालों से कर रहे प्रताड़ित
महिला ने आरोप लगाया है कि 2021 से सुनील शर्मा उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रह हैं. टिकट के बदले पैसे और सुनील शर्मा के साथ रात गुजारने का ऑफर सुनील शर्मा के करीब पार्षद विकास जैन ने दिया था. जब उनकी बात नहीं मानी तो पार्षद का टिकट नहीं दिया गया और अब सुनील शर्मा के लोग उसे बदनाम कर रहे हैं.
आत्मदाह की दी चेतावनी
महिला ने पार्टी के लैटर पैड पर अपनी बात लिखकर एसएसपी से शिकायत की है. शिकायत करने के साथ ही महिला नेत्री ने ये भी चेतावनी दी है कि अगर उसकी शिकायत पर हफ्ते भर में कार्रवाई नहीं हुई तो वो 7 दिन बाद एसपी ऑफिस में आकर आत्मदाह कर लेगी.
सुनील शर्मा ने आरोपों को बताया निराधार
इस मामले पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव का कहना है कि महिला द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे और निराधार हैं. उनका कहना है कि ये राजनीतिक द्वेष के कारण साजिश के तहत लगाए गए आरोप हैं. उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
यह भी पढ़े-3 साल की उम्र में हो गई सगाई, 13 में बना रहे शादी का दबाव, लड़की के पिता नहीं है जानकारी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!