gwalior news-एक साल तक बिजली बचाने के लिए बिना प्रेस किए हुए कपड़े पहनने वाले ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर फिर से चर्चा आ गए हैं. इस बार प्रदुम्न सिंह तोमर साइकिल चलाते हुए सब्जी मंडी पहुंचे और सब्जी खरीद कर लेकर आए. उनका साइकिल से मंडी जाते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है.
Trending Photos
MP Energy Minister-मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर हमेशा अपने अजब-गजब कारनामों से सुर्खियों में बने रहते हैं. एक बार फिर ऊर्जा मंत्री ने ऐसा कुछ किया है जिससे चारों तरफ उनकी चर्चा हो रही है. पहले उन्होंने बिजली बचान के लिए बिना प्रेस के कपड़े पहनने का प्रण लिया था, इस बार उन्होंने प्रदूषण मुक्त वातावरण का संदेश दिया है.
इस बार मंत्री जी साइकिल से सब्जी खरीदने मंडी पहुंच गए.
साइकिल से पहुंचे मंडी
इस बार प्रदुम्न सिंह तोमर का साइकिल चलाकर शहर में भृमण करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. मंत्री तोमर ने प्रदूषण मुक्त वातावरण का संदेश देने के लिए अपने घर से शहर की हजीरा इंटक मैदान, सब्जी मंडी तक साइकिल से भ्रमण करते हुए दिखाई दिए. इस दौरान वह सब्जी मंडी से सब्जी भी खरीद कर घर ले गए हैं.
बिना प्रेस के कपड़े पहनेंगे
इससे पहले मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक नई पहल करते हुए प्रण लिया है कि वो पूरे एक साल बिना प्रेस किए कपड़े पहनेंगे. इसके पीछे का मकसद लोगों को बिजली बचाने के प्रति जागरूक करना है. ऊर्जा मंत्री का मानना है कि, एक ड्रेस को प्रेस करने में आधा यूनिट बिजली की खपत होती है। साथ ही, इससे प्रदूषण भी होता है. उन्होंने लोगों से भी अपील की थी कि जितनी बिजली की जरूरत हो उतना ही इस्तेमाल करना चाहिए.
चर्चा में बने रहते हैं
आपको बता दे बीते सालों में मंत्री प्रदुम सिंह तोमर, कभी नकारा कर्मचारियों के पैर छूते हुए दिखाई दिए, तो कभी नाले में उतरकर सफाई करते हुए दिखाई दिए, तो कभी सार्वजनिक शौचालय में गंदगी साफ करते हुए दिखाई दिए हैं. इसके अलावा कभी बिजली विभाग की लापरवाही के चलते खंबो पर चढ़ी हुई बेलों को हटाते हुए भी दिखाई दिए हैं.
यह भी पढ़े-जिस फसल पर खर्च किए लाखों, वो बिक रही है 1 रुपए किलो, मजबूरी में जानवरों को खिला रहे किसान
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!