MP News: मेरठ हत्याकांड के बाद मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पत्नी ने अपने पति को प्रताड़ित करते हुए उसे खुद का मल खाने पर मजबूर किया है. पति ने पत्नी पर आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की बात कही है.
Trending Photos
Gwalior News: मेरठ हत्याकांड को बीते अभी कुछ ही दिन हुए हैं कि जगह-जगह से पत्नी पीड़ित पतियों की खबर सामने आ रही है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पत्नी ने अपने पति को ऐसी सजा दी जिसे सुनकर कर इंसानियत शर्मशार हो जाए. दरअसल पत्नि ने अपने पति को गन पॉइंट पर खुद का मल खाने को मजबूर किया साथ ही मामले पर माफी मांगने और विवाद न करने की धमकी भी दी.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, ये पूरा मामला ग्वालियर का है, बताया जा रहा है बीते साल नवंबर 2024 में पति अरविंद का पत्नी नंदनी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इस हद तक बढ़ गया था कि पत्नी ने अपने कुछ लोगों के साथ मिलकर पति अरविंद को घर में बंद कर दिया था फिर अपने पति पर अत्याचार करते हुए बंदूक की नोक पर खुद का मल खाने को कहा. इतना ही नहीं पत्नी ने मामले पर विवाद न करने और पूरी घटना का वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी. जिस पर पीड़ित पति ने प्रशासन पर इस मामले पर कार्रवाई नहीं होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है.
पत्नी का था किसी और के साथ चक्कर
पीड़ित ने अपना एक वीडियो साझा कर बताया कि मेरी पत्नी किसी लड़के से बात करती थी और इसकी जानकारी मुझे कुछ दिन पहले ही हुई थी. जब इस बात के बारे में मैंने नंदनी से पूछा तो हमारे बीच विवाद शुरु हो गया. जिसके बाद नंदनी ने मेरे फ्लैट पर अपने कुछ आदमी बुलवाए और मुझे घर में बंद कर दिया. उन गुंडों में से मैं कुछ को पहचानता भी था. नंदनी के बारे में मुझे बहुत कुछ पता था इसलिए इन लोगों ने मुझसे एक वीडियो बनवाया जिसमें मैं खुद का मल खाता दिख रहा हूं.
पीड़ित ने कही आत्महत्या की बात
जानकारी के अनुसार, पीड़ित ने प्रशासन से मामले पर कार्रवाई करने की मांग की है और कार्रवाई न होने पर आत्महत्या करने की भी बात कही है. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि नंदनी ने मेरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. मैं अगर आत्महत्या करता हूं तो इसकी जिम्मेदार मेरी पत्नी नंदनी, अन्नू की मम्मी, अन्नू की बहन और राहुल भटेले होंगे और मैं तीन लोगों को नहीं जानता हूं. इन लोगों ने मुझे जीने लायक नहीं छोड़ा है, पूरे समाज में मुझे बदनाम कर दिया है. मुझे आत्महत्या के लिए मजबूर किया है.