IPL खत्म होते ही MPL की शुरूआत, इस बार ग्वालियर में जमेगा 'क्रिकेट का महाकुंभ', दो नई टीमें भी उतरेगी मैदान में
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2760923

IPL खत्म होते ही MPL की शुरूआत, इस बार ग्वालियर में जमेगा 'क्रिकेट का महाकुंभ', दो नई टीमें भी उतरेगी मैदान में

MPL Tournament Schedule: IPL की तर्ज पर होने जा रहे MPL के मुकाबले प्रदेश की इन दो जगहों पर खेले जाएंगे. इसके अलावा, इस बार दो टीमें बुंदेलखंड और चंबल की टीमें भी जोड़ी जाएंगी. 

 

IPL खत्म होते ही MPL की शुरूआत
IPL खत्म होते ही MPL की शुरूआत

MPL 2025 Date: ग्वालियर-चंबल अंचल के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मप्र लीग (एमपीएल), जो आईपीएल की तर्ज पर बनाई गई है, अब इंदौर की जगह पूरी तरह ग्वालियर में ही खेली जाएगी. पहले यह तय हुआ था कि टूर्नामेंट इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा, लेकिन अब सभी मुकाबले ग्वालियर के शंकरपुर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में कराए जाएंगे. इससे ग्वालियर के खेलप्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

एमपीएल की शुरुआत की तारीख अभी फाइनल नहीं हुई है, लेकिन आयोजकों से मिली जानकारी के मुताबिक इसका शुभारंभ 13 या 14 जून को हो सकता है. ग्वालियर में टूर्नामेंट शिफ्ट करने की मुख्य वजह आईपीएल का देर से खत्म होना बताया जा रहा है. पहले आईपीएल 25 मई को खत्म होना था और एमपीएल 27 मई से शुरू होना था, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से आईपीएल को आगे बढ़ा दिया गया है.

टूर्नामेंट पर मंडरा रहा खतरा
आईपीएल के नए शेड्यूल के मुताबिक इसका समापन अब 3 जून को होगा. जीडीसीए (ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन) के सचिव संजय आहूजा ने बताया कि मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 10 जून से बारिश शुरू हो सकती है. ऐसे में टूर्नामेंट पर खतरा मंडरा रहा था, जबकि ग्वालियर में मानसून थोड़ा देर से आता है. यही वजह रही कि इंदौर की बजाय ग्वालियर को प्राथमिकता दी गई.

दो जगह होंगे MPL के मैच
गौरतलब है कि एमपीएल के आयोजकों ने पहले यह योजना बनाई थी कि टूर्नामेंट के कुछ मुकाबले इंदौर और कुछ ग्वालियर में कराए जाएंगे. लेकिन अब मौसम की स्थिति को देखते हुए पूरा टूर्नामेंट ग्वालियर में ही कराने का निर्णय लिया गया है. यह फैसला न केवल खिलाड़ियों की सहूलियत बल्कि दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

2 नई टीमों को जोड़ा गया
इस बार एमपीएल 2025 में दो नई टीमों को जोड़ा गया है. पिछले साल ग्वालियर, मालवा, भोपाल, जबलपुर और रीवा के बीच मुकाबले हुए थे. इस बार बुंदेलखंड और चंबल की टीमें भी मैदान में उतरेंगी, जिससे कुल 7 टीमें खेलेंगी. ग्वालियर चीताज की कप्तानी इस बार रजत पाटीदार करेंगे, जो हाल ही में आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की अगुवाई कर चुके हैं. ग्वालियर के युवा खिलाड़ी पार्थ चौधरी भी इस टूर्नामेंट में नजर आएंगे, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों में नई ऊर्जा देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, जून से शुरू होगा CCPL का दूसरा सीजन, इन लोगों को मिलेगी फ्री एंट्री

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!  

Trending news

;