बीच सड़क पर भैंस ने किया कुछ ऐसा, नगर-निगम ने ठोका 9000 का जुर्माना, जब्ती भी बनाई
Gwalior News: ग्वालियर में बीच सड़क पर भैंस को बांधने और गोबर करने पर नगर निगम ने भैंस मालिक पर जुर्माना लगाया है, जबकि भैंस को भी जब्त कर लिया था.
Gwalior Buffalo News: ग्वालियर नगर निगम की सख्ती का एक बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक भैंस ने कुछ ऐसा कर दिया जिसका खामियाजा उसके मालिक को जुर्माना चुकाकर करना पड़ा. दरअसल, भैंस मालिक ने अपनी भैंस को सार्वजनिक सड़क पर बांध दिया था, जहां भैंस ने गोबर कर दिया. इसके बाद नगर निगम की टीम ने मालिक पर जुर्माना लगाया और भैंस को भी जब्त कर लिया. बाद में जब मालिक ने जुर्माना भरा तब भैंस को छोड़ा गया. बता दें कि ग्वालियर नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शहर में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है, उसी के तहत यह कार्रवाई की गई है.
ग्वालियर नगर-निगम ने लगाया 9 हजार का जुर्माना
दरअसल, मामला ग्वालियर शहर के वार्ड क्रमांक 14 का है. यहां शहर के सिरौल रोड पर गायत्री नगर पुल पर बंधी भैंस ने जगह-जगह गोबर कर दिया. ऐसे में नगर निगम की टीम जब यहां पहुंची तो उसने देखा कि सड़क पर ही भैंस का तबेला लगा हुआ है. भैंसों के गोबर की वजह से यहां गदंगी बढ़ रही थी, जिससे आसपास के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था, ऐसे में नगर निगम की टीम ने सख्ती दिखाते हुए भैसों को जब्त कर लिया और भैंस मालिक के खिलाफ 9 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया.
ये भी पढ़ेंः राजा राम की नगरी ओरछा में दहाड़े धीरेंद्र शास्त्री, कहा मैं दूंगा हिंदू राष्ट्र
पहले तो भैंस मालिक ने नगर निगम की टीम को रोकना चाहा, लेकिन नगर निगम की टीम ने सख्ती दिखाते हुए भैंसों को जब्त किया और उन्हें अपने साथ ले गई. बाद में जुर्माना वसूलने के बाद भैंसों को छोड़ा गया. वहीं मालिक को सार्वजनिक स्थल पर भैंस नहीं बांधने की हिदायत भी दे दी गई है. वहीं भैंस की जब्ती और जुर्माने की वजह से यह मामला शहर में चर्चा में बना हुआ है.
स्वच्छ सर्वेक्षण में जुटा ग्वालियर नगर-निगम
दरअसल, ग्वालियर नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण में जुटा हुआ है, इस बार नगर निगम अच्छी रैंकिंग लाने की तैयारियों में जुटा है. ऐसे में शहर में गंदगी करने वाले अमानक पदार्थ और पॉलीथिन का उपयोग करने वालों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है, ग्वालियर नगर निगम ने गंदगी फैलाने पर अलग-अलग तरह से जुर्माना तय कर रखा है.
ये भी पढ़ेंः महाकाल मंदिर के पास खुली दुकानों के सर्वे की मांग, हैदराबाद MLA टी राजा की डिमांड
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!