MP News-आगरा-इंदौर रूट पर नया बेस्टर्न बायपास बनाया जाएगा. इसकी दूरी करीब 29 किलोमीटर होगी, जिससे वाहन चालकों का 32 किलोमीटर का चक्कर और 40 मिनट का समय बचेगा.
Trending Photos
Chambal New Bypass-आगरा-इंदौर रूट पर रायरू निरावली से काउंटर मैग्नेट सिटी होते हुए शिवपुरी हाइवे के पनिहार तक 28.8 किलोमीटर में वेस्टर्न बायपास बनाया जाएगा, जिसकी तैयारी कर ली गई है. वेस्टर्न बायपास बनने से वाहन चालकों का 32 किलोमीटर का चक्कर और करीब 40 मिनट के समय बचेगा. अभी इस दूरी को तय करने में 1.25 घंटे का समय लगता है.
इसके अलावा इस बायपास पर एक साथ 25 से 30 हजार वाहन गुजर सकेंगे.
जमीनों का होगा अधिग्रहण
NHAI ने बायपास के लिए जमीन का अधिग्रहण कर लिया है. 1347.6 करोड़ की लागत से बायपास बनकर तैयार होगा. जिसका टेंडर हिजवेव कंपनी को दिया गया है. इस बायपास के लिए 15 गांव की 110 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित करन की अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है. अक्टूबर के महीने से इसका काम शुरू होगा. इस काम को पूरा करने के लिए कंपनी को 2 साल का समय दिया गया है.
2 जिलों के 15 गांवों से गुजरेगा
वेस्टर्न बायपास ग्वालियर जिले के बरौआ नूराबाद, निरावली, गजीपुरा, जिनावली, बिलपुरा, जिगसौली, कुलैथ, सोजना, परपटे का पुरा व तिघरा, पनिहार व रामपुर तो मुरैना के बानमोर कला, बानमोर खुर्द, जयपुर उर्फ नयागांव से होकर गुजरेगा. इस बायपास पर दो फ्लाई ओवर एक आरओबी भी बनेगा.
वाहन चालकों को मिलेगा फायदा
इस वेस्टर्न बायपास के बनने से आगरा-इंदौर रूट पर हर दिन गुजरने वाले 12 से 15 हजार छोटे-बड़े वाहन चालकों को फायदा होगा. अभी तक वाहन चालकों को बेला की बाबड़ी से शिवपुरी लिंक रोड होकर सिकरौदा तिराहा होते हुए झांसी बायपास से रायरू और बानमोर पहुंचने में लगभग 60 किलोमीटर का सफार तय करना पड़ता है. वहीं वेस्टर्न बायपास के बनने से यह सफर 28.8 किमी में ही पूरा हो जाएगा. इससे वाहन चालकों को 32 किलोमीटर का चक्कर और 40 मिनट का समय भी बचेगा.
यह भी होगा शामिल
रायरू के निरावली से शुरू होगा बायपास, जो पनिहार तक बनाया जाएगा. बायपास का लंबा हिस्सा सोन चिरैया अभयारण क्षेत्र से भी गुजरेगा. वाइल्ड लाइफ विभाग ने इस क्षेत्र में एनिमल अंडरपास व लाई ओवर बनाने पर ही एनओसी दी है. इस वायपास में एनिमल अंडरपास लाई ओवर के लिए अलग से रास्ते होंगे. इस पूरे प्रोजेक्ट में कुल 154 हेक्टेयर जमीन का उपयोग होगा, इसमें वाइल्ड लाइफ की 41 और वन विभाग की करीब तीन हेक्टेयर जमीन है तो वहीं 15 गांवों की 110 हेक्टेयर जमीन शामिल है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!