Gwalior News: ग्वालियर में दो बेटों ने अपनी सगी मां को केवल इसलिए मार दिया क्योंकि दोनों बुढ़ापे में उनकी सेवा नहीं करना चाहते थे. मामला सुनकर सब हैरान हैं.
Trending Photos
मां अपने बच्चों को 9 महीने गर्भ में रखती है और जन्म के बाद जब तक वह अपने पैरों पर खड़े नहीं हो जाते तब तक मां बच्चों के लिए अकेला तक नहीं छोड़ती. लेकिन उसी मां का जब बुढापा आता है तो जिन बच्चों के लिए वह दुनियाभर में कष्ट झेलती है वो बच्चे उसे अपने साथ भी नहीं रखना चाहते. आजकल तो ऐसी कहानियां आम हो गई हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर से ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. क्योंकि यहां 2 भाइयों ने अपनी 88 साल की मां को मार डाला, ऐसा इसलिए किया क्योंकि दोनों बुढ़ापे में मां की देखभाल नहीं करना चाहते थे.
ग्वालियर में बेटों ने मां को मारा
मामला ग्वालियर की राय कॉलोनी का है, यहां रहने वाली कमला देवी की हत्या उनके दो बेटे प्रेम नारायण और लालचंद ने की है. मां को इसलिए मौत के घाट उतारा ताकि उनकी सेवा न करना पड़े, वहीं इतना ही नहीं दोनों बुजुर्ग मां की मौत को सामान्य बताकर उनका अंतिम संस्कार करने की तैयारी में भी थे. लेकिन जब पड़ोसियों को शक हुआ तो पूरा मामला सामने आया. पड़ोसी ने शक होने पर पुलिस को बुलाया और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक महिला का पोस्टमार्टम करवाया तो पूरा मामले का खुलासा हुआ. बताया जा रहा है कि पहले दोनों बेटों ने शराब पी और उसके बाद अपनी मां का गला घोट कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया.
ये भी पढ़ेंः इंदौर में महिला भिखारी की 10 दिन की कमाई देखकर चौंक गए अधिकारी, बन जाएगा लाखों का पैकेज
बेटों ने जुर्म कबूल किया
यह घटना 9 दिसंबर की बताई जा रही है. आज इसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है, जिसमें पाया गया कि महिला की मौत गला दबने और हड्डी टूटने से हुई है. दोनों बेटों ने महिला का गला इतनी जोर से दबाया कि उनके गले की हड्डी टूट गई जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस के सामने दोनों बेटों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग कमला देवी लंबे समय से बीमार भी चल रही थी, लेकिन दोनों बेटे मां की देखभाल नहीं करना चाहते थे, रविवार-सोमवार की दरमियानी दोनों भाइयों ने शराब पी रखी थी, जहां रात में दोनों ने मां का गला दबा दिया.
सुबह दोनों बेटों ने बताया कि मां लंबे समय से बीमार थी और उसने दम तोड़ दिया है. ऐसे में सभी रिश्तेदार और आपसी लोग परिवार में जमा हो गए, बेटों ने अंतिम संस्कार की तैयारियां भी शुरू कर दी. मां को श्मशान ले जाने के लिए अर्थी भी सज गई थी. लेकिन पड़ोस में रहने वाले लोगों को कुछ संदेह हुआ, क्योंकि महिला के गले और गाल पर कुछ निशान बने हुए थे. ऐसे में तुरंत ही मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जहां पुलिस ने घर पहुंचकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तब कही जाकर मामला सामने आया.
ये भी पढ़ेंः ‘पुष्पा 2’ के एक्टर अल्लू अर्जुन पर बड़ा एक्शन, इस मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!