जिसे ठीक करना था घर का ताला, उसी ने कर दिया घोटाला, ग्वालियर की ये कहानी कर देगी हैरान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2678726

जिसे ठीक करना था घर का ताला, उसी ने कर दिया घोटाला, ग्वालियर की ये कहानी कर देगी हैरान

mp news-ग्वालियर में चाबी बनाने आए युवक ने लॉकर से साढ़े 6 लाख रुपए चोरी कर लिए. आरोपी युवक घर में लॉकर की चाबी बनाने के लिए घर आया था. 

 

जिसे ठीक करना था घर का ताला, उसी ने कर दिया घोटाला, ग्वालियर की ये कहानी कर देगी हैरान

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक चाबी बनाने वाले शख्स ने लॉकर से साढ़े 6 लाख रुपए चोरी कर लिए. सरदार के वेश में चाबी बनाने वाला शख्स घर आया था. पीड़ित परिवार को दो दिन बाद लॉकर से पैसे चोरी होने की जानकारी मिली. परिवार ने थाने पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है. 

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार चाबी बनाने वाले शख्स की तलाश कर रही है. 

लॉकर की चाबी बनाने आया था शख्स
पूरा मामला पड़ाव स्थित विकास नगर का है. जहां के राकेश कुशवाह व्यवसायी हैं. उनकी सिकंदर कंपू पर सदर पेंट हाउस के नाम से पेंट एजेंसी है. 9 मार्च की दोपहर, जब उनकी मां घर पर अकेली थीं, तभी कॉलोनी में एक चाबी बनाने वाला व्यक्ति सरदार के वेश में साइकिल पर आवाज लगाते हुए निकला. व्यापारी की मां ने उसे आवाज लगाकर बुलाया और ताले की चाबी बनाने को कहा. शख्स ने चाबी बना दी, लेकिन जब अलमारी के लॉकर के सही से न खुलने की बात कही, तो उसने अगले दिन औजार लाने का कहकर वहां से चला गया. 

दोबारा चाबी बनाने पहुंचा 
अगले दिन 10 मार्च को वह दोबारा घर आया और लॉकर की चाबी बनाकर जल्दबाजी में बिना पैसे लिए ही वापस चला गया. 11 मार्च को व्यवसायी ने जब एक पार्टी को भुगतान करने के लिए लॉकर खोला, तो लॉकर में रखी नकदी भरी पॉलीबैग गायब थी. जब घर के सदस्यों से इस बारे पूछताछ की गई तो पता चला कि दो दिन पहले ताला सुधारने वाला एक शख्स घर आया था. जैसे ही परिवार को चोरी का एहसास हुआ तो थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी
पुलिस ने जब घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, तो संदेही वारदात के बाद जाता हुआ दिखाई दिया. जब वह चाबी बनाने आया था, तब उसने काले रंग की पगड़ी पहनी हुई थी. लेकिन घर से वापस भागते समय उसके सिर पर पगड़ी नहीं थी. अब पुलिस उसकी पहचान कर तलाश में जुटी हुई है. 

यह भी पढ़े-MP बजट पर सड़क से सदन तक घमासान, जीतू पटवारी के सवाल, CM मोहन ने बताया विजन

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news