Online Fraud: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला से ऑनलाइन कुत्ता खरीदने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. महिला इतनी डर गई की उसने सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठा लिया.
Trending Photos
MP News: ऑनलाइन ठगी के लिए बदमाश हर दिन नए-नए रास्ते अपना रहे हैं. एमपी के ग्वालियर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक महिला से ऑनलाइन कुत्ता खरीदने के नाम पर 1.93 लाख रुपए की ठगी हुई है. बताया जा रहा है कि ऑनलाइन डॉगी खरीदने के लिए बदमाशों ने महिला के मोबाइल पर एक बार कोड दिया था, जिसे स्कैन करते ही महिला का पूरा खाता खाली हो गया. जब उसे इस बात का एहसास हुआ है कि उसके साथ ठगी हुई है तो महिला काफी ज्यादा डर गई और उसने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया. वहीं इस घटना के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.
ग्वालियर के पुरानी छावनी थाने का मामला
मामला ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, यहां कृष्णा नगर में रहने वाली 36 साल की रीना प्रजापति के साथ ऑनलाइन डॉगी खरीदने के नाम पर ठगी हुई है. बताया जा रहा है कि रीना को एक पालतू कुत्ता चाहिए था, जिसके लिए वह मोबाइल पर वेबसाइट्स की सर्चिंग कर रही थी. 10 जून की शाम को उसे एक वेबसाइट् दिखी, जिसमें ऑनलाइन डॉगी बेचने की बात कही गई थी, रीना ने इस साइ़ड पर एक पपी देखा, जिसकी कीमत उसमें 5 हजार रुपए बताई गई थी. रीना ने इस ऑनलाइन तरीके से खरीदने की इच्छा जाहिर की तो सामने से बदमाशों ने एक बारकोड भेजा, जिस पर रीना को ऑनलाइन 5 हजार का पेमेंट करना था, लेकिन जैसे ही उसने इस बारकोड को स्कैन किया तो उसके खाते से 1 लाख 93 हजार रुपए कट गए.
ये भी पढ़ेंः लाड़ली बहना योजना की किस्त आज नहीं होगी जारी, CM मोहन ने सभी कार्यक्रम किए निरस्त
रीना ने उठाया बड़ा कदम
कुछ देर में रीना को इस बात का एहसास हो गया कि उसके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है, वह इतना ज्यादा मानसिक दवाब में आ गई उसने पति राजेंद्र प्रजापति और घर के दूसरे लोगों को बिना कुछ बताए ही जहर खा लिया. जैसे ही रीना का पति घर पहुंचा तो उसकी तबियत बहुत ज्यादा खराब हो चुकी थी, वह तुरंत ही उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां बुधवार और गुरुवार की रात इलाज के दौरान रीना की मौत हो गई. रीना के दो बेटे और एक बेटी हैं, जबकि पति राजेंद्र ट्रांसपोर्ट में काम करते हैं, घटना के बाद पूरे परिवार में दुख का माहौल है.
इस तरह हुआ ऑनलाइन ठगी का खुलासा
रीना की मौत के बाद पति राजेंद्र ने बताया कि जहर खाने से पहले रीना ने मोबाइल पर एक मैसेज भेजा था. जिसमें वॉट्सऐप पर एक ऑडियो रिकॉर्डिंग थी, इसमें रीना ने अपने साथ हुई ठगी की पूरी बात बताई थी. रीना इस ऑडियो रिकॉर्डिंग में बदमाशों से कहती नजर आ रही है कि आप लोग 10-10 मिनट बोल रहे हैं, तुरंत मेरे पैसे लेकर आओ, क्योंकि मैंने जहर खा लिया है और मेरे बच्चे अब थाने जा रहे हैं, इसलिए जल्दी पैसा दे जाओं.' जब इस ऑडियो रिकॉर्डिंग की पड़ताल की गई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.
घटना के बाद ग्वालियर के सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि जिस तरह से ऑनलाइन कुत्ता बेचने के नाम पर महिला के साथ ठगी गई है, उसकी जांच की जा रही है. आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस टीम एक्टिव हैं और साइबर टीम भी लगातार मामले पर नजर बनाए हुए हैं. लेकिन जिस तरह से ऑनलाइन कुत्ता खरीदने के नाम पर ठगी हुई है. उससे यह मामला चर्चा में जरूर बना हुआ है.
ग्वालियर से करतार सिंह राजपूत की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः MP में 2 दिन बाद मानसून की एंट्री ! 42 डिग्री गर्मी से मिलेगी राहत, सबसे पहले इन जिलों में होगी बारिश
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!