MP Crime: कहानी उस 12 साल के बच्ची की, जिसने 4 साल के मासूम का अपहरण कर की हत्या, फिर जमीन में गाड़ दिया शव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2687309

MP Crime: कहानी उस 12 साल के बच्ची की, जिसने 4 साल के मासूम का अपहरण कर की हत्या, फिर जमीन में गाड़ दिया शव

MP Crime News: ग्वालियर में 12 साल की बच्ची ने 4 साल के मासूम को अपने साथ बैर खिलाने ले गई. इसके बाद पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी. इस घटना बाद से  12 साल की बच्ची से पूछताछ की जा रही है. 

चार साल का मासूम, जिसकी हत्या हुई
चार साल का मासूम, जिसकी हत्या हुई

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक 12 साल की बच्ची द्वारा 4 साल के बच्ची की खौफनाक तरीके हत्या करने का मामला सामने आया है. जहां कास्मो आनंदा में 12 साल की बच्ची ने पहले चार साल के मासूम का अपहरण किया. इसके बाद उसकी हत्या की. फिर उसके शव को गड्डे में दफना दिया. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.  फिलहाल पुलिस आरोपी बच्ची से पूछताछ कर रही है.

दरअसल, मजदूर परिवार का 4 साल का मासूम 18 मार्च को गायब हो गया था. जिसे पुलिस ढूंढने में जुटी हुई थी. 39 घंटे बाद आरोपी 12 साल की बच्ची को हिरासत में लेने के बाद उसके निशानदेही पर बच्चे का शव बरामद हुआ है. शव कास्मो आनंदा भवन निर्माण के लिए खोदे गए पिलर के गड्ढे में मिला है. जिसमें बच्चे को सिर के बल उल्टा गाढ़ के ऊपर से पत्थर व मिट्टी से भर दिया गया था.

यूपी के ललितपर का रहने वाला है परिवार
दरअसल उत्तर प्रदेश के ललितपुर माहूलेन गांव में रहने वाले 27 वर्षीय रामकुमार वंशकार पेशे से मजदूर हैं. मजदूर का परिवार के साथ ग्वालियर में दो महीने मजदूरी के लिए आया है. परिवार में पत्नी के अलावा चार बच्चे हैं. दूसरे नंबर के बच्चे की उम्र लगभग चार साल है. जिसका नाम देवराज वंशकार है. अभी वह निर्माणाधीन टाउनशिप कॉस्मो आनंदा में मजदूरी कर रहा है. मंगलवार के दिन रामकुमार और उसकी पत्नी काम करने के लिए कॉस्मो आनंदा गए थे. चार वर्षीय बच्चा देव वहां पर अपने भाई-बहन के साथ खेल रहा था.

12 साल की बच्ची के साथ बेर तोड़ने गया था मासूम
दोपहर बारह बजे तक देव वहां पर बच्चों के साथ खेलता रहा और उसके बाद पास ही रहने वाली एक 12 साल की बच्ची के साथ बेर तोड़ने गया था. इसके बाद उसकी मां वहां पहुंची तो देवराज नहीं मिल रहा था. पड़ोसी 12 साल की बच्ची ने बताया कि वह उसे वापस उसी स्थान पर छोड़कर चली गई थी. बच्चे को गायब देखकर उसने अपने स्तर पर तलाश की. जब पता नहीं चला तो पति को सूचना दी. सूचना मिलते ही पति और अन्य साथी देव की तलाश में लगे. लेकिन उसका पता नहीं चला.

गड्डे में मिला शव
जिसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस लगातार उसे तलाश रही थी. ग्वालियर  एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि बुधवार रात 9 बजे बच्चे का शव घर से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर एक निर्माणधीन प्लॉट के पिलर के लिए खोदे गए गड्ढे में पड़ा मिला. उसकी बेरहमी से हत्या की गई है. इस संवेदनशील मामले में 12 साल की बच्ची से पूछताछ की जा रही है. वह लगातार अलग-अलग कहानियां सुनाकर पुलिस को गुमराह कर रही है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. आशंका जताई जा रही है कि बच्ची मानसिक रूप से अस्वस्थ हो. साथ ही वह जादू टोने व तांत्रिक क्रियाओं से प्रभावित हो सकती है.

रिपोर्ट- करतार सिंह राजपुत, जी मीडिया ग्वालियर

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh: 'पुंगी बजाकर सोई सरकार को जगाना है'... कुंभकरण बनकर बैठे कांग्रेस विधायक को देखने पहुंचे लोग

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;