ग्वालियर में तैयार हुआ हॉटलाइन सिस्टम, आपातकालीन स्थिति में तुरंत होगा एक्शन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2755362

ग्वालियर में तैयार हुआ हॉटलाइन सिस्टम, आपातकालीन स्थिति में तुरंत होगा एक्शन

MP News: भारत-पाक तनाव के बीच मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हॉटलाइन सिस्टम तैयार हो गया है, जो युद्ध समेत दूसरी आपातकालीन स्थितियों में तुरंत एक्शन लेगा, ऐसे में इस सिस्टम का एक्टिव होना अहम माना जा रहा है. 

मध्यप्रदेश की खबरें
मध्यप्रदेश की खबरें

Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हॉटलाइन सिस्टम तैयार हो गया है, भारत-पाकिस्तान के बीच बनी तनाव की स्थिति में एमपी के ग्वालियर में आर्म्स फोर्सेज द्वारा क्विक रिस्पॉन्स लिया जा सके, इसके लिए यह सिस्टम तैयार किया गया है. बता दें कि ग्वालियर देश का अहम एयरफोर्स स्टेशन है, जहां बड़े फाइटर जेट तैनात हैं, ऐसे में ग्वालियर के महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन और जिला एडमिनिस्ट्रेशन के बीच एक हॉटलाइन सिस्टम रेडी किया गया है, जो किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति में यहां लगातार एक्टिव रहेगा और समय-समय पर संदेश भी पहुंचाएगा, बता दें कि ग्वालियर को भी इस बीच अलर्ट पर रखा गया है. 

ग्वालियर प्रशासन को मिलेगी जानकारी 

ग्वालियर की कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन से संपर्क बनाए रखने के लिए बीएसएनल की मदद से यह हॉटलाइन सिस्टम तैयार किया गया है, जिसके जरिए सभी जानकारी जिला एडमिनिस्ट्रेशन के कंट्रोल कमांड सेंटर के जरिए पहुंचाई जा सकेगी. कलेक्टर ने बताया कि अगर किसी भी तरह की आपातकालीन या युद्ध से जुड़ी स्थिति बनती है तो वह जानकारी हम तुरंत ही एडमिनिस्ट्रेशन कंट्रोल रूम से सीधे एयरफोर्स स्टेशन से हॉटलाइन के जरिए सभी जानकारियां एक दूसरे तक पहुंचाई जाएगी, ताकि जिला प्रशासन से लेकर सभी तरह का रिस्पॉन्स तुरंत ही एक्टिव हो जाएगा. 

ये भी पढ़ेंः खुशखबरी: लाड़ली बहना योजना की किस्त इस दिन होगी जारी ?, CM मोहन ट्रांसफर करेंगे 1250 रुपए

ग्वालियर कैटेगरी 02 में हैं 

दरअसल, ग्वालियर शहर को सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट्स में शामिल है, जिसे कैटेगिरी 02 में रखा गया है. देश के जिन 244 जिलों में मॉक ड्रिल हुई थी, उसमें ग्वालियर भी शामिल था, ग्वालियर भारतीय सेना के लिहाज से भी अहम शहर है, जबकि यहां की दिल्ली से भी सीधी कनेक्टिविटी है. ग्वालियर का एयरफोर्स स्टेशन भी इस दौरान सबसे ज्यादा अलर्ट पर रहा है. यही वजह है कि यहां बीएसएनएल के जरिए हॉटलाइन सिस्टम तैयार कर लिया गया है. जहां जिला प्रशासन और एयरफोर्स स्टेशन के बीच सीधा कम्यूनिकेशन बना रहेगा. 

ग्वालियर एयरपोर्ट शुरू 

बता दें कि भारत पाक तनाव के बीच ग्वालियर के एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया था. हालांकि अब ग्वालियर में एयरपोर्ट शुरू हो गया है, यहां से नियमित उड़ानें शुरू हो गई हैं. ग्वालियर से देश के कई बड़े शहरों में सीधी फ्लाइटें भी संचालित होती हैं. 

ये भी पढ़ेंः MP के सरकारी कॉलेजों में खाली है फैकल्टी के 6289 पद, रीवा, भोपाल, इंदौर, में सबसे ज्यादा वैकेंसी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;