MP Crime News: ग्वालियर में चार साल के बच्चे की हत्या की आरोपी 12 साल की नाबालिग लगातार अपना बयान बदल रही है. पुलिस ने उससे करीब 50 घंटे तक पूछताछ की लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी.
Trending Photos
Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में चार साल के मासूम की हत्या का मामला उलझा हुआ है. क्योंकि 12 साल की आरोपी नाबालिग बार-बार अपना बयान बदल रही है. पुलिस ने नाबालिग से करीब 50 घंटे पूछताछ की जिसमें आईपीएस, डीएसपी, सीएसपी और टीआई के साथ महिला काउंसलर ने भी अपनी तरफ से प्रयास किए. लेकिन कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकला. पुलिस को शक है कि आरोपी के परिवार के कुछ लोगों को इस घटना की जानकारी थी. फिलहाल कोर्ट ने आरोपी नाबालिग को विदिशा बालिका सुधार गृह भेज दिया है और अब पुलिस किशोर न्यायालय से अनुमति लेकर उससे दोबारा पूछताछ करेगी.
यह भी पढ़ें: Mauganj Violence-एसपी-कलेक्टर के बाद IG-DIG पर भी गिरी गाज, रातोंरात बदल गया पूरा अमला
आरोपी नाबालिग बार-बार बदल रही बयान
हत्या की आरोपी 12 वर्षीय नाबालिग लड़की दृश्यम फिल्म की तरह करीब 50 घंटे तक कई पुलिस अधिकारियों को अलग-अलग कहानियां सुनाती रही. बिना किसी डर के वह बार-बार पुलिस को अलग-अलग बयान दे रही है. पुलिस अभी भी इस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है कि आरोपी ने बच्चे की हत्या क्यों की. अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी लड़की बच्चे को बेर तोड़ने का लालच देकर अपने साथ ले गई थी. प्लॉट पर ले जाने के बाद उसने मासूम बच्चे के गले में बंधे काले धागे से उसका गला घोंटने की कोशिश की. जिससे वह बेहोश हो गया.
नाबालिग को भेजा गया विदिशा बालिका सुधार गृह
फिलहाल कोई ठोस सबूत न मिलने पर कोर्ट ने आरोपी नाबालिग को विदिशा बालिका सुधार गृह भेज दिया है. अब पुलिस किशोर न्यायालय से अनुमति लेकर उससे दोबारा पूछताछ करेगी. पुलिस को शक है कि उसके कुछ परिजनों को भी घटना की जानकारी थी.
अब जानिए पूरा मामला
दरअसल ग्वालियर में 12 साल की बच्ची ने 4 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी थी. कास्मो आनंदा में 12 साल की बच्ची ने पहले चार साल के मासूम बच्चे का अपहरण किया. इसके बाद उसकी हत्या कर दी थी. फिर उसके शव को गड्ढे में दफना दिया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस आरोपी लड़की से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें: MP Crime: कहानी उस 12 साल के बच्ची की, जिसने 4 साल के मासूम का अपहरण कर की हत्या, फिर जमीन में गाड़ दिया शव
गड्ढे में मिला था शव
बता दें कि मजदूर परिवार का 4 साल का बच्चा 18 मार्च को लापता हो गया था. पुलिस उसे ढूंढने में जुटी थी. 39 घंटे बाद आरोपी 12 साल की बच्ची को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर बच्चे का शव बरामद हुआ था. शव कास्मो आनंद भवन के निर्माण के लिए खोदे गए पिलर के गड्ढे में मिला था. बच्चे को गड्ढे में उल्टा लिटाकर पत्थर और मिट्टी भर दी गई थी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!