मुरैना जिले के उपभोक्ताओं से ही बिजली विभाग को एक हजार करोड़ रुपए से अधिक की बिजली बिल राशि लेना है.
Trending Photos
करतार सिंह राजपुत/मुरैनाः Morena MLA Subedar Singh Rajodha: मध्य प्रदेश में बीजेपी MLA का विवादित बयान सामने आया. मुरैना से BJP विधायक सुबेदार सिंह राजोधा ने क्षेत्र में एक जनसभा आयोजित की. यहां बिजली से संबंधित जनता की समस्या पर विधायक ने कहा कि आप पोल से तार काटकर उन्हें जोड़िए और अपने लिए बिजली का इंतजाम कीजिए. बिजली विभाग को वो देख लेंगे.
फेसबुक पर अपलोड किया वीडियो
मध्य प्रदेश में इस वक्त बीजेपी की ही सरकार है, वहीं मुरैना से विधायक सुबेदार सिंह राजोधा अपनी ही सरकार के विरोध में इस तरह भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला बयान दे रहे हैं. उन्होंने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर किया. इसी में एक ग्रामीण ने कहा कि उन्हें मोटर चलाने में परेशानी आती है, अगर डीपी से सीधा तार जोड़कर खेत में लगाएं तो वो अपना काम कर पाएंगे.
यह भी पढ़ेंः- वसीम की पत्नी का हुआ अंतिम संस्कार! ससुराल वाले बोले- 'जहर खाया', मायके वालों ने कहा- 'हत्या की गई'
'बिजली वालों को मैं देख लूंगा'
जौरा विधानसभा क्षेत्र में विधायक के कैलारस कार्यालय से सामने आए इस वीडियो में ग्रामीण की समस्या पर विधायक ने कहा कि आप तो तार जोड़कर बिजली चलाएं. ग्रामीणों ने कहा बिजली विभाग के लोग उन्हें परेशान करते हैं. इस पर विधायक बोले- 'आप तार जोड़िए, बिजली विभाग को मैं देख लूंगा.'
जिलेवासियों ने नहीं दिए बिजली के एक हजार करोड़
एक ओर जहां बीजेपी विधायक खुलेआम लोगों को बिजली चोरी करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी बिजली राशि की रिकवरी को लेकर परेशान है. विभाग ने बताया कि अकेले मुरैना जिले के उपभोक्ताओं से ही विभाग को एक हजार करोड़ रुपए से अधिक की बिजली बिल राशि लेना है.
कम्पनी के अधीक्षण यंत्री ने कहा कि बिजली चोरी करने वालों पर निर्देशानुसार एक्शन लेंगे. राजनीतिक हस्तक्षेप बढ़ा तो उन्हें कंपनी की नीति अनुसार ही काम करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ेंः- MP की दरगाह पहुंचे एक्टर अरुण वर्माः बोले- 'दिलीप साहब से रहा गहरा रिश्ता, साथ काम करना यादगार'
WATCH LIVE TV