MP Crime News-इंदौर की सोनम के बाद ग्वालियर की पूजा ने बड़ा कांड किया है. पूजा ने तीन शादियां की और कई मर्दों के साथ संबंध बनाए. अंत में अपनी ही सास की हत्या कर डाली, जब पुलिस को पूजा जाटव ने अपनी कहानी शुरू से सुनाई तो हर किसी ने अपनी सिर पकड़ लिया.
Trending Photos
Pooja Jatav Case-मध्यप्रदेश के इंदौर से सोनम रघुवंशी के कारनामे के बाद अब ग्वालियर की पूजा के कांड से लोगों को हैरान कर दिया है. पूजा ने जो कांड किया है उसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए. कुछ ही सालों में पूजा ने एक के बाद एक बड़े कांड किए. इसका खुलासा अपनी सास की हत्या करने के बाद हुआ. तीन शादियां और कई पुरुषों से संबंध रखने वाली पूजा ने अपने पति पर गोली चलवाई थी और अब सास की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुई है.
पूजा जाटव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने उसके साथ उसकी बहन और बहन के प्रेमी को गिरफ्तार किया है.
सास की हत्या से खुली कहानी
24 जून को उत्तरप्रदेश के झांसी के तहरौली इलाके में 60 साल की सुशीला देवी की हत्या बेहोशी का इंजेक्शन और गला दबाकर कर दी गई. हत्या के साथ ही घर से कुछ गहने भी गायब थे तो पुलिस ने शुरूआत में इसे लूट और लूट के इरादे से हुई हत्या का मामला मानकर जांच शुरू की. जल्द ही ये केस पूरी तरह से पलट गया, फिर बहू पूजा जाटव की एंट्री हुई और जो उसने बताया उसे सुनकर हर कोई दंग रह गया.
पूजा जाटव की असली कहानी
11 साल पहले पूजा जाटव की शादी मध्यप्रदेश में हुई थी. पूजा और उसके पति के बीच कुछ सालों तक सबकुछ ठीक चला. लेकिन पति कम पैसे कमाता था और पूजा की जरूरतें उससे कहीं ज्यादा थी. इस वजह से दोनों के बीच अनबन शुरू हुई और झगड़े शुरू हो गए. पूजा पर आरोप है कि उसने अपने पति पर गोली चलवाई लेकिन उसकी जान बच गई. इसके बाद उसने पूजा पर केस कर दिया. कुछ दिन वह जेल भी रही फिर जमानत पर बाहर आ गई.
कोर्ट में मिला नया यार
जमानत के बाद उसका कोर्ट आना जाना शुरू हुई, यहां उसकी मुलाकात झांसी के कल्याण से हो गई. कल्याण पर भी केस चल रहे थे. दोनों के बीच दोस्ती हो गई और फिर प्यार हो गया. एक तो दोनों की जाति अलग होने और पूजा का तलाक का मामला लंबित होने की वजह से शादी नहीं हुई. लेकिन दोनों लिव इन में रहने लगे. करीब 6 सालों तक दोनों साथ में रहे, फिर कल्याण की सड़क हादसे में मौत हो गए. दोबारा से पूजा अकेली पड़ गई.
प्रेमी के भाई से कर ली शादी
कल्याण की मौत के बाद पूजा ने उसके परिवार से संपर्क किया और दोनों के बीच के रिश्ते की दुहाई देकर गुजारा मांगा. कल्याण के पिता और बड़े भाई एक शर्त पर पूजा का भरण पोषण करने के लिए राजी हो गए, शर्त थी कि पूजा उनके घर में रहे. इसके लिए पूजा भी तैयार हो गई. वह झांसी स्थित कल्याण के घर में रहने लगी. कुछ ही दिनों में उसकी नजदीकी कल्याण के भाई यानी अपने जेठ संतोष सिंह के साथ बढ़ गई. धीरे-धीरे दोनों करीब आ गए और पहले से शादीशुदा और एक बच्चे के बाप संतोष ने पूजा से भी शादी कर ली. इससे उसकी पहली पत्नी नाराज रहने लगी.
जेठ के ससुर से संबंध
मामला यहां भी खत्म नहीं हुआ. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पूजा का अपने जेठ के ससुर के साथ भी संबंध बन गया था. पूजा और संतोष की एक बेटी भी हुई. पूजा प्रेमी कल्याण के हिस्से की जमीन बेचना चाहती थी. इसके लिए संतोष और अजय राजी हो गए थे. लेकिन सास सुशीला तैयार नहीं हो रही थी. इसके बाद पूजा ने सास को हटाने का प्लान बनाया. पूजा ने अपनी बहन और उसके प्रमी को आधी जमीन के पैसे का लालच दिया और सास की हत्या की सुपारी दे दी.
सास की कराई हत्या
24 जून को बेटी का बर्थडे था, इसके लिए उसने पति संतोष और ससुर को ग्वालियर बुला लिया. जब दोनों वहां पहुंचे तो इधर पूजा ने बहन और उसके प्रेमी को झांसी भेजकर सास की हत्या करा दी. हत्या की खबर सुनकर संतोष और अजय झांसी पहुंचे लेकिन शक संतोष की पहली पत्नी पर हुआ जो कुछ महीने पहले घर छोड़कर गई थी.
पूजा पर हुआ पुलिस को शक
संतोष की पहली पत्नी सास की हत्या की बात सुनकर झांसी आ गई, लेकिन पूजा मायके में ही थी. पुलिस पूछताछ में संतोष और अजय ने बताया कि वह ग्वालियर बहू पूजा के पास गए थे. जब पूजा सास की हत्या के बाद घर नहीं आई तो पुलिस को उसपर शक हुआ. पूछताछ करने और सबूत दिखाने पर उसने सब कबूल कर लिया.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!