MP League Season 2: आज से MPL के दूसरे सीजन का आगाज, सिर्फ ₹50 में देख सकेंगे मैच, ऐसे खरीदें टिकट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2792885

MP League Season 2: आज से MPL के दूसरे सीजन का आगाज, सिर्फ ₹50 में देख सकेंगे मैच, ऐसे खरीदें टिकट

MPL 2025 Schedule: मध्य प्रदेश प्रीमियम लीग के दूसरे सीजन का 12 जून से आगाज होने जा रहा है. इस बार सभी रोमांचक मैच ग्वालियर में होंगे. इस प्रीमियम लीग में पहली बार महिला क्रिकेटर्स की तीन टीमें भी हिस्सा लेने जा रही है. आइए जानते हैं, इसका पूरा शेड्यूल कैसा रहने वाला है. 

कब शुरू होगा MPL 2025?
कब शुरू होगा MPL 2025?

Madhya Pradesh League 2025: मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग (MPL) का दूसरा सीजन 12 जून यानि आज से ग्वालियर में शुरू होने वाला है. इस बार मुकाबले और रोमांचक होंगे क्योंकि पहले की तुलना में टीमों की संख्या बढ़ाकर 7 कर दी गई है. खास बात यह है कि पहली बार इस लीग में महिला क्रिकेटर्स की 3 टीमें भी हिस्सा ले रही हैं. सभी मैच ग्वालियर के शंकरपुर में स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे. लीग का फाइनल मुकाबला 24 जून को खेला जाएगा.

मध्य प्रदेश लीग अब युवा क्रिकेटर्स के लिए एक बड़ा मंच बन चुकी है. पिछले साल इस लीग से 11 खिलाड़ी सीधे आईपीएल में पहुंचे थे. इस बार भी मध्य प्रदेश के लिए खुशी की बात है कि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जीत हासिल की है. RCB के कप्तान रजत पाटीदार मध्य प्रदेश के ही रहने वाले हैं, जो इस क्षेत्र के लिए गर्व की बात है.

दर्शकों के लिए नया नियम 
इस बार MPL 2025 में दर्शकों के लिए एक नया नियम भी लागू किया गया है. पिछले साल फ्री एंट्री के कारण भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गई थी और स्टेडियम में पथराव व लाठीचार्ज जैसी घटनाएं हुई थीं. इस वजह से इस बार हर दर्शक को मैच देखने के लिए 50 रुपये का टिकट खरीदना होगा. टिकट जिला ऐप के माध्यम से उपलब्ध होंगे और एक व्यक्ति अधिकतम 10 टिकट ही खरीद सकेगा.

ग्वालियर में होंगे कुल 28 मैच
यह नया नियम दर्शकों की सुरक्षा और मैचों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए बनाया गया है. ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में कुल 28 मैच होंगे, जिनमें 24 पुरुष और 4 महिला टीमों के मुकाबले शामिल हैं. इस बार MPL न सिर्फ क्रिकेट का उत्सव होगा, बल्कि खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए एक सुरक्षित और व्यवस्थित अनुभव भी प्रदान करेगा. (सोर्सः MP तक)

MPL में इतनी टीमें शामिल 
मेंस टीमें 
1. ग्वालियर चीता
2. भोपाल लेपर्ड्स
3. जबलपुर रॉयल लायंस
4. रीवा जगुआर
5. इंदौर पिंक पैंथर्स
6. चंबल घड़ियाल
7. बुंदेलखंड बुल्स

वीमेंस टीमें
1. चंबल घड़ियाल
2. भोपाल वुल्व्स
3. बुंदेलखंड बुल्स

मैच देखने के लिए खरीदें टिकट
1. टिकट कीमत: ₹50 प्रति व्यक्ति
2. District App पर खरीदें टिकट
3. 1 व्यक्ति 10 ही टिकट खरीद सकता है. 
4. इस बार फ्री एंट्री नहीं होगी, टिकट अनिवार्य है.

यहां देखें पूरा MPL का शेड्यूल 
fallback
 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;