Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2817825
photoDetails1mpcg

मानसूनी बारिश में दोहरी मार! मध्य प्रदेश में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, जानें

Vegetable Rate Hike in MP: मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. इसी चलते सब्जियों की आवक भी कम हो गई है, जिसके कारण दामों पर भारी उछाल देखने को मिल रही है. आइए जानते हैं, किस सब्जी के दाम कितने हैं.  

क्यों बढ़ रहे दाम?

1/7
क्यों बढ़ रहे दाम?

आपको बता दें कि प्रदेश में 15 दिन पहले 10 रुपए प्रति किलो टमाटर बिक रहा था, लेकिन अब 40 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गया है. इसके अलावा, अन्य सब्जियों दाम भी आसमान छू रहे हैं. वहीं थोक सब्जी व्यापारियों का कहना है कि बारिश के चलते आने वाले दिनों में सब्जियों की आवक और भी कम हो जाएगी. 

2/7

इसको लेकर लक्ष्मीगंज थोक मंडी, ग्वालियर के सब्जी व्यापारी गोपाल सिंह कुशवाहा ने बताया कि एक कैरेट यानि 20 किलो टमाटर 350 रुपए की बिक रही थी. लेकिन अब बढ़कर 800 रुपए हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इन दिनों बेंगलुरू से टमाटर की आवक है. पहले लोकल में भी भारी मात्रा में टमाटर की खेती हो रही थी.

 

फिर बढ़े दाम

3/7
फिर बढ़े दाम

उन्होंने बताया कि बेंगलुरू से यहां टमाटर मंगाने के लिए 200 रुपए प्रति कैरेट का किराया भी लग जाता है. इस कारण से हरी सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. 

 

4/7

वहीं अगर अन्य सब्जियों की बात की जाए तो थोक में हरा धनिया 80 रुपए किलो, लौकी-कद्दू, बैंगन 10 रुपए किलो, अदरक 50 रुपए, फूलगोभी 30 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. 

इतनी है कीमत

5/7
इतनी है कीमत

इन हरी सब्जियों के दाम टमाटर 40 रुपए, खीरा-60 रुपए,  तोरई-50 रुपए, फूलगोभी- 40 रुपए, पत्तागोभी- 25 रुपए,  शिमला मिर्च- 80 रुपए, कैरी- 50 रुपए, टिंडा-60 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. 

सब्जियों के दाम

6/7
 सब्जियों के दाम

इसके अलावा, भिंडी- 40 रुपए, लौकी- 30 रुपए, कद्दू- 30 रुपए, बैंगन- 30 रुपए, प्याज- 25 रुपए, आलू- 20 रुपए, हरी मिर्च-40 रुपए, नीबू- 80 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहे हैं. (नोटः यह दाम लक्ष्मीगंज थोक मंडी के व्यापारी के आधार पर दिए गए हैं. )

किचन का बजट

7/7
 किचन का बजट

बारिश के मौसम में वैसे ही कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. लेकिन अब सब्जियों की पर महंगाई बढ़ रही तो, यह अतिरिक्त भार बढ़ जाता है. इसका सीधा असर गृहणियों के किचन पर पड़ता है. 

 

;