Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश के आधे से अधिक हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है. प्रदेश में एक दो नहीं बल्कि एक साथ तीन-तीन वेदर सिस्टम एक्टिव हैं. जिसके चलते गर्मी के दिनों में बारिश और ओले देखने को मिल रहा है. गुरुवार को राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में तेज आंधी पानी का असर देखने को मिला. वहीं, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक 30 से अधिक जिलों में बारिश और ओले का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं. जिसके चलते किसानों के फसलों को नुकसान पहुंच सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में वर्तमान में मध्य प्रदेश में 2 साइक्लोनिक सकुर्लेशन और एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है. इसके प्रभाव से प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में ओलावृष्टि, बारिश, गरज-चमक और आंधी का असर देखने को मिल रहा है.
एक साथ तीन सिस्टम एक्टिव होने से एमपी का मौसम पूरी तरह बदल गया है. गर्मी के मौसम में ऐसा लग रहा है, मानो बरसात आ गया है. गुरुवार को भोपाल, सागर, सीहोर, रीवा समेत 20 से ज्यादा जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिला. इस दौरान कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई.,
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के कई शहरों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं. लग-अलग संभागों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का दौर देखने मिल रहा है. IMD ने 27 शहरों में आंधी-पानी का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात करें 21 और 22 मार्च के मौसम की तो इस दिन भी यहां ऐसे ही मौमस रहने वाला है. मौसम विभाग ने 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसका सबसे अधिक असर जबलपुर, ग्वालियर, सागर और शहडोल संभाग में देखने को मिलेगा. अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश में ऐसा ही मौसम बना रहेगा. इस दौरान कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी देखने को मिलेगा.
अगर बात करें 22 मार्च के मौसम की तो इस दिन कटनी, डिंडौरी, मंडला, सिवनी और बालाघाट में आंधी और ओले का ऑरेंज अलर्ट जारी है. वहीं, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में गरज-चमक और आंधी चल सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात करें 23 मार्च के मौसम की तो इस दिन बारिश का असर कम हो जाएगा. 23 मार्च को शहडोल, अनूपपुर और बालाघाट में गरज-चमक और हल्की बारिश होने की संभावना है. हालांकि, 24 मार्च से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो सकता है. इसका असर भी प्रदेश में देखने को मिल सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर में ओले गिर सकते हैं. वहीं, मुरैना, ग्वालियर, भिंड और दतिया में तेज आंधी चलने का ऑरेंज अलर्ट है. इसके अलावा शिवपुरी, अशोकनगर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा में गरज-चमक के साथ तेज आंधी चल सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का असर भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर और शहडोल संभाग में ही दिखाई देगा. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ का असर उज्जैन इंदौर और नर्मदापुरम में नहीं दिखाई देगा. इसके चलते यहां बारिश या आंधी की स्थिति नहीं बनेगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़