Husband Cheated Wife: ग्वालियर में एक पति ने अपने पति को रंगे हाथों पकड़ा है. बताया जा रहा है कि पति सोशल मीडिया पर पत्नी को गर्लफ्रेंड समझकर लगातार बात करता रहा और जब मिलने पहुंचा तो पकड़ा गया.
Trending Photos
Gwalior News: ग्वालियर में एक पति को अपनी पत्नी के साथ होशियारी करना भारी पड़ गया. क्योंकि पत्नी को पति पर शक था, ऐसे में उसने पति की वफादारी को जांचने और उसे रंगे हाथों पकड़ने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. पत्नी ने सबसे पहले फेसबुक और वॉटसएप पर एक फेक आईडी बनाई और पति के फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी, पति ने उसे एक्सेप्ट किया और बातचीत शुरू कर दी, पति को लगा वह गर्लफ्रेंड से बात कर रहा है, ऐसे में 2 महीने तक बातचीत के बाद जब पत्नी ने पति को मिलने बुलाया तो मामले का खुलासा हुआ, जहां पत्नी ने पति को रंगे हाथों पकड़ लिया और उसका पूरा खेल पकड़ा गया.
ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र का मामला
यह मामला ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, यहां रहने वाली 23 साल की लड़की की 2021 में प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले युवक से शादी हुई थी. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी को पति की गतिविधियों पर शक होने लगा, क्योंकि वह अक्सर फोन में बिजी रहता या फिर मोबाइल में हर चीज को लॉक रखता था, देर रात तक वॉट्सएप एप पर चेटिंग करता रहा था, जिससे पत्नी का शक बढ़ गया, पत्नी जब भी इस बारे में पूछती तो वह हर बार यही कहता 'मैं बस तुम्हारा ही हूं'. ऐसे में पत्नी ने पति को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई और उसने सोशल मीडिया की तरकीब इस्तेमाल की.
ये भी पढ़ेंः MP में फर्जीवाड़ा!पैसों के लालच में 19 जोड़ों ने दोबारा ले लिए सात फेरे, एक ने तो...
'जिससे तुम मिलने आए हो वह मैं ही हूं'
सबसे पहले पत्नी ने एक नए नंबर से वॉट्सएप चालू किया और उसी नंबर से एक नए नाम की फेसबुक आईडी बनाई और पति को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी. पति ने भी उसे एक्सेप्ट किया और दोनों की बातचीत शुरू हो गई. बातचीत के दौरान पति खुद को कुंवारा बताया और मल्टी नेशनल कंपनी में जॉब करने की बात भी कही. करीब दो महीने तक दोनों की बातचीत चली, जब पति को पूरी तरह से यह एहसास हो गया कि सामने वाली लड़की उसकी गर्लफ्रेंड हैं तो उनसे वॉयस कॉल पर बात करने की जिद पकड़ ली, ऐसे में पत्नी ने अपनी बहन से उसकी बात कराई ताकि वह पकड़ न पाए. जिसके बाद दोनों ने ग्वालियर एक रेंस्टोरेंट में मिलने का प्लान बनाया. जब पति गर्लफ्रेंड से मिलने रेस्टोरेंट पहुंचा तो उसे सामने पत्नी बैठी मिली. जिस पर पत्नी ने पति से कहा कि जिससे तुम मिलने आए हो वह मैं ही हूं.
काउंसलिंग के बाद बचा रिश्ता
पत्नी की बातें सुनकर उसके होश उड़ गए, उसने पत्नी से पूछा कि तुम यहां क्या कर रहे हो, जिस पर उसने कहा कि तुम फेसबुक पर जिस लड़की के प्यार में डूबे जा रहे थे, वह मैं ही हूं, मुझे तुम्हे रंगे हाथों पकड़ना था, इसलिए मैं ही फेक आईडी के जरिए तुम से बात कर रही थी. मामला बिगड़ा और पत्नी ने पुलिस थाने में शिकायत कर दी. जिसके बाद दोनों की करीब एक महीने तक काउंसलिंग की गई तब कही जाकर रिश्ता बचा. महिला ने तलाक की मांग करते हुए पति पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था, हालांकि परामर्श केंद्र के काउंसलरों की वजह से मामला सुलझ गया था. पति ने भविष्य में दोबारा इस तरह की हरकत नहीं करने की बात करते हुए पत्नी ने माफी मांग ली. जहां पत्नी ने उसे माफ कर दिया, जिससे दोनों का रिश्ता बच पाया. लेकिन जिस तरह से पत्नी ने अपने पति को रंगे हाथों पकड़ा उससे यह मामला ग्वालियर में चर्चा में बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः MP में BJP के दिग्गज नेता का बड़ा आरोप, 'कांग्रेसी और भाजपाई मेरे खिलाफ करा रहे तंत्र क्रियाएं'
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!