जबलपुर से दिल्ली तक 900 KM की दौड़ लगाकर हर्ष ने बनाया रिकॅार्ड, किया PM मोदी का सपना पूरा
Advertisement

जबलपुर से दिल्ली तक 900 KM की दौड़ लगाकर हर्ष ने बनाया रिकॅार्ड, किया PM मोदी का सपना पूरा

इंडिया गेट पर केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों ने हर्ष का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान हर्ष के पिता हिमांशु पंडित भी बेटे के साथ मौजूद रहे.

हर्ष पंडित ने जबलपुर से 26 जनवरी को मैराथन शुरू की थी. वह बुधवार शाम इंडिया गेट पहुंचे.

जबलपुर: प्लास्टिक मुक्त भारत और जल संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जबलपुर के छात्र हर्ष पंडित ने 900 किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़कर कीर्तिमान स्थापित किया है.

केंद्रीय विद्यालय संख्या 2, जीसीएफ जबलपुर में सातवीं कक्षा के छात्र हर्ष पंडित ने मैराथन को 18 दिन में खत्म किया. हर्ष पंडित ने जबलपुर से 26 जनवरी को मैराथन शुरू की थी. वह बुधवार शाम इंडिया गेट पहुंचे.

fallback

इंडिया गेट पर केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों ने हर्ष का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान हर्ष के पिता हिमांशु पंडित भी बेटे के साथ मौजूद रहे.

harsh pandit honoured at india gate

इसके बाद हर्ष पंडित ने दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात भी की. केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने भी हर्ष पंडित बधाई देते हुए ट्वीट किया. निशंक ने अपने संदेश में कहा, "मैं हर्ष और उनके पिता हिमांशु को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. आप देश के सभी बच्चों के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं."

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मुताबिक हर्ष पंडित का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए दिया जा सकता है.

Trending news