Face Pack For Glowing Skin: आज हर महिला को हेल्थी और ग्लोइंग स्किन चाहिए. मार्केट में तो कई विकल्प उपल्बध है, लेकिन इतने महंगे प्रोडक्टस खरीदना आम लोगों के बजट से बाहर हो जाता है. ऐसे में आप नेचुरल और ग्लोइंग स्किन के लिए किचन में मौजूद हल्दी का फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं. हल्दी किसी के किचन में आराम से मिल जाती है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है.
त्वचा पर निखार लाने के लिए हल्दी में आप बेसन और कच्चा दूध मिला के लगाए. 10 मिनट के बाद साफ पानी से चेहरे को धुलें. इससे चेहरे पर नेचुरल निखार आ जाएगा.
हल्दी एंटी एजिंग के लिए बहुत लाभकारी है. हल्दी में आप चंदन और गुलाब जल मिला के लगाएं . 10 मिनट के बाद साफ पानी से चेहरे को धुलें. हल्दी दाग धब्बे कम करेगा और चंदन त्वचा को जवां करने में मदद करता है.
टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए, हल्दी में मुलतानी मिट्टी और दही मिला को लगाने से धूप से हुई टैनिंग से छुटकारा पा सकते हैं.
हल्दी और कच्चा दूध मिला के लगाने से डार्क सर्कलस से निजा़त पा सकती है.
स्कर्ब त्वचा को deep clean करने के लिए आप हल्दी को स्कर्ब के तौर पर इस्तमाल कर सकती हैं.
एक बेहतर स्कर्ब के लिए आप कॉफी पाउडर में हल्दी और दही मिला के एक अच्छा और होम मेड स्कर्ब तैयार कर सकती हैं.
हल्दी दही और बीट रूट के रस को मिला के एक अच्छा चेहरे के लिए फेस पैक बना सकते हैं. इस फेस पैक से आपको गुलाबी और ग्लोइंग स्किन मिलेगी.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों और घरेलू नुस्खों पर आधारित है. zee news इसकी पुष्टि नहीं करता है. )
ट्रेन्डिंग फोटोज़