JOBS: डाक विभाग में कई पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
Advertisement

JOBS: डाक विभाग में कई पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

इन पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन (10th pass can apply) कर सकते हैं. इसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी.

सांकेतिक तस्वीर

भोपालः भारतीय डाक (Indian Post Office recruitment) के हिमाचल प्रदेश पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS)के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है. ग्रामीण डाक सेवकों के कुल 634 रिक्तियों पर आवेदन मांगे गए हैं. इस पर ऑनलाइन आवेदन (Online application date) की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2020 है.

क्या है योग्यता (Post Office recruitment eligibility)
इन पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन (10th pass can apply) कर सकते हैं. इसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों का चयन 10वीं की मेरिट के आधार पर होगा जो 10वीं में प्राप्ताकों के आधार पर बनेगी. अगर किसी उम्मीदवार के पास हायर क्वालिफिकेशन है, तो यह कोई मायने नहीं रखेगा.  सिर्फ 10वीं के मार्क्स ही चयन का आधार बनेंगे. ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर (Branch Postmaster), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (Assistance Branch Postmaster), डाक सेवक (Post Man) पद भरे जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः-खुशखबरी: त्योहारी सीजन में धक्के नहीं, हंसते-खेलते जाएंगे घर, रेलवे ने बनाया ये प्लान

आयु सीमा (Post office recruitment Age limit)
हिमाचल प्रदेश पोस्टल सर्किल में आवेदन के लिए 18 से 40 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

सैलरी (Post office dept salary)
ब्रांच पोस्टमास्टर (Branch Post master) - 12,000 से 14,500 रुपये
असिस्टेंट/डाक सेवक (ABPM/Dak sevak)  - 10,000 से 12,000 रुपये

ये भी पढ़ेंः-अन्नदाता के लिए खुशखबरीः इस दिन से बेच सकेंगे धान, प्रशासन ने दिए आदेश

आवेदन शुल्क (Application fees post office recruitment)
पोस्ट ऑफिस में पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. आरक्षित और महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

यहां करें आवेदन (Apply here Post office recruitment)
इच्छुक उम्मीदवार इस लिंक www.appost.in पर क्लिक आवेदन कर सकते है

WATCH LIVE TV

Trending news