आप भी इस तरह ले सकते हैं PM-KISAN सम्मान निधि योजना का लाभ, आसान भाषा में जानिए पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh823465

आप भी इस तरह ले सकते हैं PM-KISAN सम्मान निधि योजना का लाभ, आसान भाषा में जानिए पूरी डिटेल

अगर आप भी किसान हैं और पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं. पढ़िए पूरी खबर...

डिजाइन फोटो.

नई दिल्ली: अगर आपको भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan Samman Nidhi yojana) का पैसा नहीं मिलता है तो ये खबर आपके लिए अहम हो जाती है. पीएम किसान सम्मान निधि (PM-Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत करोड़ों किसानों को हर साल 6 हजार रुपए मिलते हैं. ये राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है.

तीन किश्तों में मिलते हैं 6 हजार
पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों को हर साल 6,000 रुपये की राशि मिलती है. किसानों के खातों में हर तीन महीने में  2000 रुपये की किश्त भेजी जाती है.

आधार कार्ड होना जरूरी
अगर किसी आवेदक ने बगैर आधार के स्कीम में आवेदन किया है तो उसके अकाउंट में 6 हजार रुपये आने में दिकक्त आ सकती है. योजना के जानकारों का कहना है कि पीएम किसान योजना के तहत आवेदन करते समय आधार नंबर नहीं होने या फिर गलत दर्ज करने पर इस योजना का फायदा नहीं मिल पाता है.

ये भी पढ़ें: JEE Advanced 2021 Dates Announced: इस तारीख को आयोजित होगी परीक्षा, छात्रों को मिलेगा ये फायदा

इन टिप्स को करें फॉलो
अगर आप भी इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो आपको खेती की जमीन के कागज और आधार कार्ड, अपडेटेड बैंक अकाउंट, एड्रेस प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होती है. इसलिए ये सब इकट्ठा कर लें.

ये काम करना बेहद जरूरी

  1. योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको पीएम किसान सम्मान निधि की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाना होगा.
  2. इसके बाद वेबसाइट पर दिख रहे न्यू रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जो आपको एक दूसरे पेज पर ले जाएगा.
  3. इसके बाद आपसे आधार नंबर पूछा जाएगा. आधार नंबर देने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन का फॉर्म आ जाएगा.
  4. आप अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी भर दें और सबमिट कर दें. इसी के साथ आपके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
  5. अगर आपको इससे जुड़ी कोई और समस्या भी आए तो आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं.
  6. रजिस्टेशन करने के बाद जब भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त जारी होगी तब आप  pmkisan.gov.in पर जाकर नई सूची में अपना नाम देख सकते हैं.

क्या है पीएम-किसान सम्मान निधि योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना है. जो छोटे और सीमान्त किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर (4.9 एकड़) से कम भूमि है, उनको आर्थिक सहायता प्रदान करती है.इस योजना के तहत सभी किसानो को न्यूनतम आय सहायता के रूप में प्रति वर्ष 6 हजार रूपया मिल रहा है. ये योजना 1 दिसम्बर 2018 से लागू है.

ये भी पढ़ें: वाट्सएप की नई पॉलिसीः एग्री किया तो डेटा प्राइवेसी खत्म, नहीं किया तो अकाउंट डिलीट करना पड़ेगा

ये भी पढ़ें: PM Kisan Nidhi: अगर आपसे हुई है ये लापरवाही, तो रुक सकता है पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा

WATCH LIVE TV

 

Trending news