विस्फोट के बाद गिरा मकान, दबने से पति-पत्नी समेत बेटे की मौत, दो अन्य घायल
Advertisement

विस्फोट के बाद गिरा मकान, दबने से पति-पत्नी समेत बेटे की मौत, दो अन्य घायल

जींगनी गांव में विस्फोट के बाद एक मकान ढह गया. इस हादसे में पति-पत्नी समते एक मासूम की मौत हुई है, जबकि उनके दो अन्य बेटे गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

विस्फोट के बाद गिरा मकान, दबने से पति-पत्नी समेत बेटे की मौत, दो अन्य घायल

मुरैना: एक मकान गिरने से पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई है. परिवार के दो सदस्य घायल हुए हैं. घटना जिले के जींगनी गांव की है. पड़ोसियों के मुताबिक सिलेंडर फटने से विस्फोट होना बताया जा रहा है, जबकि पुलिस मकान गिरने की बात कह रही है. इस हादसे का शिकार हुए पति-पत्नी और एक बेटे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

जानकारी लगने के बाद माताबसैया पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. हालांकि फॉरेंसिंक जांच के बाद ही विस्फोट का सही कारण पता चल पाएगा. जींगनी गांव मुरैना से सात किलोमीटर दूर है. गांव में स्थित मस्जिद के पीछे बंटी खान अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था. बुधवार सुबह अचानक विस्फोट होने से मकान ढह गया, जिससे परिवार के सभी सदस्य मलबे में दब गए. पड़ोसियों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया. 

ये भी पढ़ें: Weather Update: पहली बार नवंबर के पहले हफ्ते में 13 डिग्री से नीचे रात का तापमान, बढ़ेगी और सर्दी

घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान तीन वर्षीय अमन की मौत हो गई, जबकि अली नाम के बच्चे को ग्वालियर, जबकि हुसैन का मुरैना में ही इलाज चल रहा है. 

WATCH LIVE TV

Trending news