इमरती देवी ने किया जीत का दावा, बोलीं- कमलनाथ ने 'आइटम' कहा, जनता ने दिया जवाब
topStories1rajasthan782951

इमरती देवी ने किया जीत का दावा, बोलीं- कमलनाथ ने 'आइटम' कहा, जनता ने दिया जवाब

 इमरती देवी ने कहा, ''शुरुआती रुझान में ही समझ में आ रहा है कि बीजेपी मध्य प्रदेश में जीत रही है, कमलनाथ जी ने मुझे जो अपशब्द कहे, जनता उसका आज जवाब दे रही है.'' 

इमरती देवी ने किया जीत का दावा, बोलीं- कमलनाथ ने 'आइटम' कहा, जनता ने दिया जवाब

ग्वालियर: मध्य प्रदेश उपचुनाव में डबरा सीट से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी ने शुरुआती रुझानों में बढ़त देखने के बाद अपने जीत का दावा कर दिया. कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे पीछे चल रहे हैं. इमरती देवी ने कहा, ''शुरुआती रुझान में ही समझ में आ रहा है कि बीजेपी मध्य प्रदेश में जीत रही है, कमलनाथ जी ने मुझे जो अपशब्द कहे, जनता उसका आज जवाब दे रही है.'' कमलनाथ के मध्य प्रदेश में जीत के दावे पर इमरती देवी ने कहा, ''दावे करने में कोई बुराई नहीं है.''

कमलनाथ ने इमरती देवी को कहा था 'आइटम'
आपको बता दें कि इमरती देवी भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा था. वह कमलनाथ सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री थीं और शिवराज सरकार में भी इसी विभाग की जिम्मेदारी उन्हें मिली है. उपचुनाव प्रचार के दौरान डबरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने इमरती देवी को 'आइटम' कह दिया था. जिस पर काफी विवाद हुआ था. कमलनाथ के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए इमरती देवी मीडिया के सामने फूट-फूट कर रोने लगी थीं. 

MP Election Result 2020: साख बचाते दिख रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्रियों ने बना रखी है बढ़त

इमरती देवी ने कमलनाथ को बताया था बंगाली
कमलनाथ के बयान पर विवाद बढ़ा तो उन्होंने सफाई दी कि 'आइटम' अपमानजनक शब्द नहीं है. विधायक का नाम नहीं याद आ रहा था, इसलिए ऐसा बोल दिया. उधर, इमरती देवी ने जवाब में कहा, ''वो (कमलनाथ) बंगाल का आदमी है, वो महिला का सम्मान क्या जाने. कुर्सी जाने से पागल हो गए हैं.''

शिवराज ने सोनिया को पत्र लिख की थी शिकायत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. शिवराज ने सोनिया गांधी को पत्र में लिखा, ''आपकी पार्टी के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने एक महिला के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है. क्या गरीब महिलाओं का कोई सम्मान नहीं है. यदि आपको लगता है कि कमलनाथ का बयान अनुचित है तो आप उनके खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगी?'' शिवराज ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष से महिला के अपमान के लिए कमलनाथ को सभी पदों से हटाए जाने की मांग की थी.

WATCH LIVE TV

Trending news