MP चुनाव: बड़वारा विधानसभा सीट पर दो चुनावों से भाजपा का कब्जा
Advertisement

MP चुनाव: बड़वारा विधानसभा सीट पर दो चुनावों से भाजपा का कब्जा

भाजपा के मोती कश्यप ने 2008 और 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में लगातार जीत दर्ज की थी.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों के नेता जोर-शोर से प्रचार में जुट गए हैं. राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रैली कर प्रचार अभियान का आगाज कर चुके हैं. राज्य में दोनों ही दल जीत के लिए दांव खेल रहे हैं. 

बड़वारा विधानसभा सीट पर पिछले दो चुनावों से भाजपा का कब्जा है. ड़वारा विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. भाजपा के मोती कश्यप ने 2008 और 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में लगातार जीत दर्ज की थी.

2013 विधानसभा चुनाव
मोती कश्यप: 62292 (भाजपा- जीते) 
विजय राघवेन्द्र सिंह: 59005 (कांग्रेस- हारे)

एक ही चरण में होगा मतदान 
एमपी में 28 नवंबर को मतदान होगा. यहां एक ही चरण में मतदान कराया जाएगा. मिजोरम में भी इसी दिन मतदान होगा, यहां भी 28 नवंबर को ही मतदान कराया जाएगा. मध्‍य प्रदेश में दो नवंबर को चुनावों की अधिसूचना जारी होगी. 9 नवंबर तक राज्‍य में नामांकन कराया जा सकेगा. मध्‍य प्रदेश की सभी सीटों पर 28 नवंबर को वोटिंग होगी. भाजपा के मजबूत राज्‍य कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में भी शिवराज सिंह चौहान अपने चौथे कार्यकाल के लिए दमखम लड़ाएंगे. मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं.

Trending news