मध्य प्रदेश के इन दो शहरों के लिए लखनऊ से जल्द शुरू होगी विमान सेवा, जानें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh829561

मध्य प्रदेश के इन दो शहरों के लिए लखनऊ से जल्द शुरू होगी विमान सेवा, जानें

कंपनी ने दोनों शहरों के लिए विमान सेवा का शेड्यूल भी बना लिया है. बताया जा रहा है कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण(एएआइ) से एनओसी मिलने के बाद जल्द ही अधिकारिक रूप से सीटों की बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के घरेलू टर्मिनल से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर के लिए फिर से विमान सेवा शुरू होने वाली है. लो फेयर वाली इंडिगो एयरलाइन ने लखनऊ से भोपाल और इंदौर की उड़ान शुरू करने की तैयारी की है.

ये भी पढ़ें-PM मोदी ने शेयर की जन शताब्दी एक्सप्रेस के विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन की खूबसूरत तस्वीरें, आप भी देखें

कंपनी ने दोनों शहरों के लिए विमान सेवा का शेड्यूल भी बना लिया है. बताया जा रहा है कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) से एनओसी मिलने के बाद जल्द ही अधिकारिक रूप से सीटों की बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी.

पिछले साल शुरू हुई थी इंदौर के लिए सेवा
बता दें कि इंडिगो एयरलाइन ने इंदौर के लिए सीधी विमान सेवा की शुरुआत पिछले साल ही कर दी थी, जो कोविड-19 के कारण एक महीने में ही बंद करनी पड़ी.अब एक बार इंडिगो फरवरी की पहली तारीख से लखनऊ से इंदौर की सीधी उड़ान शुरू कर रही है. लखनऊ से इंदौर जाने के लिए फ्लाइट शाम 6:40 बजे उड़ान भरेगी और भोपाल के लिए दोपहर 12:40 बजे की फ्लाइट होगी.

ये भी पढ़ें-जिसने गोद लेकर दिया नया जीवन, बेटी ने उसी पिता का काटा गला, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे

क्यों बंद हुई थी भोपाल के लिए सीधी विमान सेवा 
एयर इंडिया ने तीन साल पहले लखनऊ से भोपाल के लिए विमान सेवा शुरू की थी. लेकिन कम यात्री होने के कारण इस सेवा को बंद कर दिया था. अब लंबे समय के बाद जब लॉकडाउन खत्म हुआ है और विमान सेक्टर भी तेजी पकड़ रहा है,  मध्य प्रदेश के इन दो शहरों के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने की जरूरत भी महसूस की गई है. इसलिए इंडिगो एयरलाइन ने दोनों शहरों के लिए फिर से विमान सेवा पहुंचाने का  निर्णय लिया है. 

इंडिगो एयरलाइन के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उड़ानों के लिए न्यूनतम किराया और शेड्यूल तय हो चुका है. एएआइ से एनओसी मिलने का इंतजार किया जा रहा है. एनओसी मिलने के साथ ही बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी.

Watch LIVE TV-

Trending news